MP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 9 सीटों पर वोटिंग कल, दांव पर लगी कई दिग्गजों की किस्मत…

MP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 9 सीटों पर वोटिंग कल, दांव पर लगी कई दिग्गजों की किस्मत

  •  
  • Publish Date - May 6, 2024 / 07:37 AM IST,
    Updated On - May 6, 2024 / 07:37 AM IST

MP Lok Sabha Election 2024: भोपाल। मध्य प्रदेश में लोकतंत्र के महापर्व यानी लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग के लिए चुनाव प्रचार थम गया है। तीसरे चरण में 9 लोकसभा सीटों पर कल मतदान होना है। तीसरे चरण में मुरैना, भिण्ड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ और बैतूल संसदीय क्षेत्र में मतदान है। बता दें कि प्रदेश में इस बार कुल एक करोड़ 77 लाख 52 हजार 583 मतदाता हैं।

Read more: Student Attempted Suicide: परीक्षा से एक दिन पहले नर्सिंग छात्र ने फ्लाईओवर से लगाई छलांग, अस्पताल में भर्ती… 

एक करोड़ 68 लाख 31 हजार 603 मतदाताओं को मतदाता सूचना पर्ची वितरित किया गया। 13 दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज दिखाकर मतदाता मतदान कर सकेंगे। गुना, विदिशा और राजगढ़ तीन हाई प्रोफाइल सीट पर बड़े दिग्गजों की अग्नि परीक्षा है। बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना, शिवराज सिंह चौहान विदिशा से चुनावी मैदान में हैं। जबकि राजगढ़ से कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह चुनाव लड़ रहे हैं।

Read more: आज से बदलेगा इन पांच राशियों का भाग्य, करियर में अच्छी उन्नति के साथ चारों ओर से होगी धन की बरसात… 

MP Lok Sabha Election 2024: उन्होंने 30 से अधिक वर्षों के बाद लोकसभा चुनाव में वापसी की है, उनके प्रतिद्वंद्वी 2 बार के भाजपा सांसद रोडमल नागर हैं। भाजपा मध्य प्रदेश में क्लीन स्वीप की उम्मीद कर रही है। मध्य प्रदेश की कुल 29 सीटों में से 12 सीटों पर 19 और 26 अप्रैल को 2 चरणों में मतदान संपन्न हो चुका है। जबकि शेष आठ सीटों पर 13 मई को चौथे चरण में मतदान होगा।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp