राजस्थान में लू की संभावना, दो से तीन डिग्री तक बढ़ सकता है तापमान

राजस्थान में लू की संभावना, दो से तीन डिग्री तक बढ़ सकता है तापमान

  •  
  • Publish Date - May 4, 2024 / 03:15 PM IST,
    Updated On - May 4, 2024 / 03:15 PM IST

जयपुर, चार मई (भाषा) राजस्थान के कुछ हिस्सों में आने वाले दिनों में लू चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी।

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस बढ़ने की संभावना है।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अगले दो से तीन दिनों में अधिकतम तापमान में दो-तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की प्रबल संभावना है। अधिकारी ने बताया कि सात मई को पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। वहीं जोधपुर व बीकानेर संभाग में कुछ स्थानों पर लू का अनुमान जताया गया है।

उन्होंने बताया कि जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर लू चलने की संभावना है।

अधिकारी ने बताया कि आठ मई को जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर, नागौर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, कोटा, बारां जिलों में अलग-अलग स्थानों पर लू चलने की संभावना है।

भाषा कुंज जितेंद्र

जितेंद्र