अगले 36 घंटे के भीतर देश के इन राज्यों में होगी भारी बारिश, चलेंगी तेज हवाएं, बंगाल की खाड़ी में बन रहा कम दबाव वाला क्षेत्र

अगले 36 घंटे के भीतर देश के इन राज्यों में होगी भारी बारिश! Heavy Rain Alert in Next 36 Hours in These Areas of India: IMD

अगले 36 घंटे के भीतर देश के इन राज्यों में होगी भारी बारिश, चलेंगी तेज हवाएं, बंगाल की खाड़ी में बन रहा कम दबाव वाला क्षेत्र

Heavy Rain in Madhya Pradesh

Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 pm IST
Published Date: September 10, 2022 11:06 pm IST

भुवनेश्वर/कोलकाता: Heavy Rain Alert उत्तर आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा तट से दूर बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य और उत्तर-पश्चिम हिस्से में हवा के कम दबाव का क्षेत्र बन चुका है, जिसके रविवार सुबह तक विक्षोभ में बदलने के आसार हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को यह जानकारी दी। आईएमडी की ओर से दोपहर बाद जारी बुलेटिन में कहा गया है कि उत्तर आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा तट से दूर बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी पर सक्रिय इस कम दबाव के क्षेत्र के विक्षोभ में तब्दील होने के आसार हैं।

Read More: प्रदेश के 46 निकायों में 27 सितंबर को वोटिंग, दो हजार से अधिक प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल, जानें कब आएंगे परिणाम

Heavy Rain Alert आईएमडी ने अगले तीन दिन अर्थात 14 सितम्बर तक ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भारी बारिश की संभावना जताई है। इसने अगले 36 घंटों में पश्चिम बंगाल-ओडिशा के तटों व अन्य स्थानों पर 45 किमी प्रति घंटे से अधिक की गति से हवा चलने के कारण मौसम खराब होने की भविष्यवाणी की है। आईएमडी ने मछुआरों को शनिवार से सोमवार तक गहरे समुद्र में न जाने की सलाह दी है।

 ⁠

Read More: गणेश विसर्जन के दौरान तालाब में डूबने से कॉलेज छात्र की मौत, परिजनों ने की कॉलेज प्रबंधन पर FIR की मांग

आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा, ‘‘ओडिशा में शनिवार की रात और रविवार को भारी बारिश होगी। कुछ जगहों पर 20 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश हो सकती है। इस बीच विक्षोभ ओडिशा-आंध्र की सीमा को पार करेगा।” आईएमडी ने शनिवार से मंगलवार तक और उप-हिमालयी बंगाल में बुधवार तक गंगीय पश्चिम बंगाल में अलग-अलग भारी बारिश और गरज के साथ व्यापक वर्षा का अनुमान लगाया है।

Read More: धरती पर उतरेगा चांद ! जानें कौनसा देश कर रहा तैयारी और क्या है पूरा प्लान

मौसम विज्ञानी ने कहा कि कोलकाता और दक्षिण बंगाल के अन्य पड़ोसी जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। दक्षिण बंगाल के जिलों में अधिकांश स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कलिम्पोंग, अलीपुरद्वार, कूचबिहार, उत्तर दिनाजपुर और दक्षिण दिनाजपुर और मालदा जिलों में 10 सितंबर से 14 सितंबर तक हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। मौसम कार्यालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में पूरे दक्षिण बंगाल में औसत बारिश 5.3 मिमी दर्ज की गई, जबकि उत्तर बंगाल का आंकड़ा तत्काल ज्ञात नहीं हुआ है।

Read More; Jyotish Samadhan: द्वितीया श्राद्ध | इस बार 15 दिनों के होंगे पितृपक्ष | Sitare Hamare

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि राज्य के लगभग सभी स्थानों पर शनिवार को सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे के बीच बारिश हुई। सबसे अधिक 44 मिमी बारिश ढेंकनाल में दर्ज की गई है, इसके बाद जाजपुर में 28 मिमी, कटक में 25.4 मिमी, बारीपदा में 25 मिमी और परलाखेमुंडी और भद्रक में 22 मिमी बारिश दर्ज की गई है। कोरापुट और गजपति जिलों से प्राप्त रिपोर्टों में कहा गया है कि भारी बारिश ने सामान्य जनजीवन को प्रभावित किया है और कुछ सड़कों पर पानी भर गया है।

Read More: लड़कियों की कोचिंग के बगल में चल रहा था सेक्स का धंधा, आपत्तिजनक हालत में 21 लड़के-लड़कियां गिरफ्तार

आईएमडी ने अगले पांच दिनों के अपने पूर्वानुमान में कहा कि शनिवार रात और रविवार को ओडिशा के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। भुवनेश्वर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, मल्कानगिरी, कोरापुट, नबरंगपुर, रायगडा, कालाहांडी, कंधमाल, गजपति, गंजम, खुर्दा, नयागढ़ और कटक जिलों में कुछ स्थानों पर 10 सितंबर को सुबह साढ़े आठ बजे से 11 सितंबर को सुबह साढ़े आठ बजे के बीच बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम कार्यालय ने गंजम, गजपति, कंधमाल, कालाहांडी, नबरंगपुर, रायगडा, बोलांगीर, कोरापुट, बौध और नयागढ़ जैसे 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट (20 सेमी तक बारिश) जारी किया है। मौसम कार्यालय ने कहा कि 20 अन्य जिलों में भारी बारिश को लेकर ‘येलो’ चेतावनी जारी की गई है। ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त ने सभी जिला कलेक्टर को तैयार रहने और आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार उपाय करने के लिए एक पत्र जारी किया है।

Read More: कांग्रेस अध्यक्ष पद के दावेदार 20 सितंबर से प्रतिनिधियों की सूची देख सकेंगे: मिस्त्री

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"