प्रदेश के 12 जिलों में हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी, जारी किया अलर्ट

Heavy rain in 12 districts of state :  मानसून के इस मौसम में कब बारिश हो जाए ये किसी को नहीं पता,लेकिन मौसम विभाग अलर्ट जारी कर लोगों को

प्रदेश के 12 जिलों में हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी, जारी किया अलर्ट

rain

Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 pm IST
Published Date: August 21, 2022 7:09 am IST

जयपुर : Heavy rain in 12 districts of state :  मानसून के इस मौसम में कब बारिश हो जाए ये किसी को नहीं पता,लेकिन मौसम विभाग अलर्ट जारी कर लोगों को चेतावानी देते रहता है। इसी बीच मौसम विभाग ने जयपुर सहित राजस्थान के अनेक जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। साथ ही राज्‍य के कम से कम 19 जिलों में अगले तीन दिनों में अति भारी बारिश के अनुमान के साथ ही ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है।

यह भी पढ़े : रोज नशे में पति करता था ये घिनौंना काम, फिर तंग आकर पत्नि ने उठाया हैरान कर देने वाला कदम 

Heavy rain in 12 districts of state :  मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड, सीमावर्ती ओडिशा व पश्चिम बंगाल के ऊपर बने अति दबाव के क्षेत्र के कारण राजस्‍थान में अगले तीन दिनों (21, 22 व 23 अगस्‍त) में अनेक इलाकों में भारी से अति भारी बारिश होने का अनुमान है। इसके अनुसार, आगामी चौबीस घंटों के दौरान यानी रविवार को राज्‍य के करौली, सवाई माधोपुर, बारां, झालावाड़, कोटा व बूंदी में भारी बारिश होने का ‘ऑरेंज अलर्ट’ है।

 ⁠

यह भी पढ़े : अब महाकाल थाली पर शुरू हुआ विवाद, मंदिर प्रबंधन ने जोमैटो और अभिनेता ऋतिक रोशन को लेकर कही ये बड़ी बात, जानें क्या है मामला

मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

Heavy rain in 12 districts of state :  इस दौरान जयपुर के साथ अलवर, भरतपुर, अजमेर, सीकर, धौलपुर, चित्तौड़गढ़ आदि जिलों में भारी बारिश की चेतावनी (येलो अलर्ट) है. विभाग के अनुसार, 22 अगस्‍त को बारां, कोटा, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, उदयपुर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा व डूंगरपुर जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी (ऑरेंज अलर्ट) है. इस दौरान झालावाड़ व बांसवाड़ा जिलों में विशेष रूप से अति भारी बारिश की चेतावनी है।

जबकि 23 अगस्‍त को जोधपुर, पाली, राजसमंद, सिरोही, जालोर व बाड़मेर जिले में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम केंद्र के अनुसार, चौबीस घंटे में राज्‍य में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्ज की बारिश हुई है, सबसे अधिक 81.0 मिलीमीटर बारिश राजाखेड़ा (धौलपुर) में दर्ज की गई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.