अब महाकाल थाली पर शुरू हुआ विवाद, मंदिर प्रबंधन ने जोमैटो और अभिनेता ऋतिक रोशन को लेकर कही ये बड़ी बात, जानें क्या है मामला

controversy broke out on the Mahakal Thali : देश में धर्म से जुड़े हर मुद्दे पर विवाद होना आम सी बात हो गई। फूड डिलेवरी कंपनी जोमैटो का भी

अब महाकाल थाली पर शुरू हुआ विवाद, मंदिर प्रबंधन ने जोमैटो और अभिनेता ऋतिक रोशन को लेकर कही ये बड़ी बात, जानें क्या है मामला
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 pm IST
Published Date: August 21, 2022 6:39 am IST

नई दिल्ली : controversy broke out on the Mahakal Thali : देश में धर्म से जुड़े हर मुद्दे पर विवाद होना आम सी बात हो गई। फूड डिलेवरी कंपनी जोमैटो का भी विवादों से पुराना नाता रहा हैं। इस बीच जोमैटो एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गई है। इस विवाद की वजह है महाकाला से जुड़ा एक विज्ञापन। इस विज्ञापन को देखने के बाद से उज्जैन में महाकाल मंदिर के प्रबंधन ने जोमैटो कंपनी और एड में एक्टिंग करने वाले ऋतिक रोशन से माफी मांगने की मांग करते हुए विज्ञापन को तत्काल प्रभाव से बंद करने की अपील की है।

यह भी पढ़े : प्रदेश में जमकर बरसेंगे बदरा, इन जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना, रेड अलर्ट जारी 

कंपनी ने बात तो जाएंगे कोर्ट : पुजारी

controversy broke out on the Mahakal Thali : महाकाल मंदिर के पुजारी ने कहा कि अगर कंपनी ने बात नहीं मानी तो वह कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। हालांकि, उन्होंने सनातन धर्म में सहिष्णुता होने की बात कहते हुए कहा कि अगर दूसरा धर्म या समुदाय होता तो अबतक कंपनी फूंक देता। कहा ऋतिक रोशन व कंपनी दोनों माफी मांग लें।

 ⁠

महाकाल मंदिर से जोड़ते हुए बनाया है एड

controversy broke out on the Mahakal Thali : दरअसल, ऑनलाइन फूड डिलेवरी कंपनी जोमैटो ने अपने विज्ञापन में महाकाल मंदिर उज्जैन से जोड़ते हुए महाकाल थाली पर एड बनाया है। कंपनी का यह विज्ञापन एड एक्टर ऋतिक रोशन ने किया है। विज्ञापन में फिल्म एक्टर ऋतिक रोशन कह रहे हैं कि थाली का मन किया। उज्जैन में हैं, तो महाकाल से मंगा लिया।

यह भी पढ़े : Today’s Rashifal: इन राशि वालों को इस हफ्ते देना होगा ध्यान, इन राशि वालों के चमक सकते हैं भाग्य, जानिए सभी राशियों का साप्ताहिक राशिफल

यह विज्ञापन काफी विवादित हो गया है क्योंकि इससे ऐसा लग रहा है कि महाकाल मंदिर में थाली डिलेवरी हो रही है। जबकि मंदिर में दोनों वक्त लाखों लोगों के लिए फ्री में खाना बनता है। यहां के अन्न क्षेत्र में जो भी पहुंचता है मुफ्त में बेहतरीन सात्विक भोजन ग्रहण करता है।

पुजारियों ने जताई आपत्ति

controversy broke out on the Mahakal Thali : महाकाल मंदिर के पुजारियों ने सबसे पहले इस पर आपत्ति जताई है। मंदिर के पुजारियों का कहना है कि महाकाल मंदिर के अन्न क्षेत्र में मुफ्त भोजन मिलता है न कि यहां से कोई थाली डिलेवर होती है। कहा कि जोमैटो और ऋतिक रोशन इस विज्ञापन पर माफी मांगें।

यह भी पढ़े : मुंह में होने वाले छालों से हैं परेशान, तो अपनाइएं ये घरेलू उपाय, जल्द मिलेगी राहत

अगर कोई दुसरा होता तो कंपनी को लगा देता आग

controversy broke out on the Mahakal Thali :  पुजारी महेश ने कहा- कंपनी ने अपने विज्ञापन में महाकाल मंदिर को लेकर भ्रामक प्रचार किया है। ऐसे विज्ञापन जारी करने से पहले कंपनी को सोचना चाहिए। हिंदू समाज सहिष्णु है, वह कभी उग्र नहीं होता। अगर कोई दूसरा समुदाय होता, तो ऐसी कंपनी में आग लगा देता। जोमैटो हमारी भावनाओं के साथ ऐसा खिलवाड़ न करें।

उन्होंने कहा कि यहां थाली में ही सबको भोजना परोसा जाता है जो भी महाकाल मंदिर के अन्न क्षेत्र में आता है लेकिन कहीं भी यह भोजन व्यवसायिक तरीके से डिलेवर नहीं किया जाता है न ही दूसरे माध्यम से थाली कहीं पहुंचाई जाती है। उन्होंने कहा कि महाकाल के अन्न क्षेत्र में केवल सात्विक भोजन ही मिलता है। नॉन वेज डिलेवरी देने वाली कंपनी, ऐसे भ्रामक विज्ञापन न करे। कंपनी ने माफी नहीं मांगी, तो हम कोर्ट जाएंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.