राजस्थान के अनेक इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी

राजस्थान के अनेक इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी

राजस्थान के अनेक इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी
Modified Date: July 19, 2025 / 12:28 pm IST
Published Date: July 19, 2025 12:28 pm IST

जयपुर, 19 जुलाई (भाषा) राजस्थान के अनेक इलाकों में मॉनसून के कारण भारी बारिश का दौर जारी है जहां बीते चौबीस घंटे में सबसे अधिक 234.0 मिलीमीटर बारिश नैनवा में हुई।

मौसम विभाग ने शनिवार को भी राज्य में कई जगह भारी बारिश होने का अनुमान जताया है।

मौसम विभाग के अनुसार शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक के चौबीस घंटे में राज्य में अधिकांश स्थानों पर मध्यम से लेकर अत्यंत भारी बारिश हुई। सर्वाधिक बारिश नैनवा (बूंदी) में 234.0 मिलीमीटर दर्ज की गई।

 ⁠

इसके अनुसार पूर्वी राजस्थान के ऊपर बने अवदाब के धीरे-धीरे पश्चिमी राजस्थान की ओर बढ़ने व कमजोर होकर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है।

शनिवार को जोधपुर संभाग में भारी से अतिभारी बारिश व अजमेर, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। भरतपुर, जयपुर, कोटा व बीकानेर संभाग में भारी बारिश की गतिविधियों में आज से कमी आने की संभावना है।

भाषा पृथ्वी शोभना

शोभना


लेखक के बारे में