Hello... will I get Aishwarya Rai's number? Control Room Employee Upset

हैलो…ऐश्वर्या राय का नंबर मिल जाएगा क्या? ऐसे फोन कॉल से हलाकान हुए फायर ब्रिगेड कंट्रोल रूम के कर्मचारी

ऐसे फोन कॉल से हलाकान हुए फायर ब्रिगेड कंट्रोल रूम के कर्मचारी! Hello... will I get Aishwarya Rai's number? Control Room Employee Upset

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:08 PM IST, Published Date : June 6, 2022/11:29 pm IST

नोएडा: Aishwarya Rai’s number फायर ब्रिगेड कंट्रोल रूम के कर्मचारियों के लिए इन दिनों फर्जी फोन कॉल मुसीबत बनी हुई है। दरसअल कुछ ऐसे लोग हैं जो कंट्रोल रूम में फोन करके ऐश्वर्या राय का नंबर मांग रहे हैं तो कोइ ये कह रहा है कि पापा अभी तक घर नहीं पहुंचे हैं? हैरानी की बात ये है कि कुछ लोग तो ये कह रहे हैं कि पिंकी बड़ी जिद्दी हैं, इसे डांटकर पढ़ने के लिए कहिए..। अब ऐसे सवालों के जवाब फायर ब्रिगेड कंट्रोल रूम के कर्मचारी कहां से दे पाएंगे।

Read More: सीएम नीतीश कुमार ने कहा – बिहार में जाति आधारित गणना अच्छे तरीके से होगी, हम उसे बेहतर करने के लिए प्रयास करेंगे 

Aishwarya Rai’s number मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों आगजनी की आठ से नौ सूचना प्राप्त हो रही है। इनमें दो से तीन सूचना फर्जी होती है। बताया गया कि आमतौर पर बच्चे घर में रखे मोबाइल फोन को उठाकर इसमें पहले से मौजूद इमरजेंसी नंबर-101 पर फोन लगाकर कई प्रकार की जिद करते है। कई लोग ऐसे भी होते हैं, फोन करके बाद गलत सूचना देते हैं या शांत हो जाते हैं। ऐसे लोगों की सूची तैयार की जाती है।

Read More: आधार कार्ड फ्रॉड से बचने के लिए अपनाएं ये 7 तरीकें, UIDAI ने जारी की डिटेल्स 

उन्होंने बताया कि फर्जी फोन करके वह दमकलकर्मी का समय तो बर्बाद करते ही हैं साथ ही दहशत फैलाने की कोशिश भी करते हैं। बीते दिन भी आग लगने के एक फर्जी फोन काल से अग्निशमनकर्मी चकरघिन्नी बनी रहे। अग्निशमन वाहन के साथ कर्मी जब कालर के बताए पते पर पहुंचे तो वहां खाली स्थान था। कई बार लोग फोन करने के बाद हैलो कहकर चुप्पी साध लेते हैं।

Read More: सीएम ममता बनर्जी ने अपने मंत्री को हड़काया, कहा- सार्वजनिक तौर पर पार्टी के नेताओं के खिलाफ सोच-समझकर खोलें मुंह