अरुणाचल में 20 लाख रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त, तीन गिरफ्तार

अरुणाचल में 20 लाख रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त, तीन गिरफ्तार

अरुणाचल में 20 लाख रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त, तीन गिरफ्तार
Modified Date: July 30, 2025 / 11:45 am IST
Published Date: July 30, 2025 11:45 am IST

इटानगर, 30 जुलाई (भाषा) अरुणाचल प्रदेश-असम सीमा के पास से 20 लाख रुपये मूल्य की हेरोइन के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

एक गुप्त सूचना के आधार पर राज्य पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की एक संयुक्त टीम ने बांदरदेवा चेक गेट पर एक वाहन को रोका।

नाहरलागुन के पुलिस अधीक्षक न्येलम नेगा ने बताया कि वाहन की तलाशी के दौरान कार के बोनेट के नीचे एक हरे रंग के प्लास्टिक बैग में छिपाकर रखी गई 40 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।

 ⁠

उन्होंने बताया कि चालक जिसकी पहचान नाहरलागुन के पचिन कॉलोनी निवासी तानिया तातार (30) के रूप में हुई है, को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने जांचकर्ताओं को बताया कि हेरोइन असम के लखीमपुर जिले के हरमुती के एक संदिग्ध मादक पदार्थ तस्कर जितेन बिस्वास से प्राप्त की गई थी।

एसपी ने बताया कि इसके बाद मंगलवार को असम पुलिस की सहायता से हरमुती के परबोतीपुर स्थित बिस्वास के आवास पर छापा मारा गया और 456.17 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।

इसके अतिरिक्त ‘नाइट्राजेपाम’ की 10 गोलियां भी जब्त की गईं। उन्होंने बताया कि बरामदगी के बाद बिस्वास (35) और उसके सहयोगी पुशे छेत्री (34) को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाने में स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा वैभव

वैभव


लेखक के बारे में