High Level Brainstorming Meeting: भारत मंडपम में आयोजित उच्च स्तरीय मंथन बैठक आज, केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह करेंगे अध्यक्षता
High Level Brainstorming Meeting: दिल्ली में स्थित भारत मंडपम में आज एक उच्च स्तरीय मंथन बैठक आयोजित होने जा रही है।
Amit Shah Gujarat Visit/ Image Credit: IBC24 File
- भारत मंडपम में आज एक उच्च स्तरीय मंथन बैठक होगी।
- केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
- बैठक में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सहकारिता मंत्री शामिल होंगे।
नई दिल्ली: High Level Brainstorming Meeting: देश की राजधानी दिल्ली में स्थित भारत मंडपम में आज एक उच्च स्तरीय मंथन बैठक आयोजित होने जा रही है। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। भारत मंडपम में आयोजित इस उच्च स्तरीय बैठक में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सहकारिता मंत्री शामिल होंगे। इतना ही नहीं बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रधान सचिव और वरिष्ठ अधिकारी भी भाग लेंगे।
की जाएगी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा
High Level Brainstorming Meeting: भारत मंडपम में होने वाले इस बैठक में केंद्रीय पहलों, योजनाओं और सुधारों की प्रगति की समीक्षा होगी। इसके साथ ही बैठक में केंद्र और राज्यों के बीच तालमेल बढ़ाने पर बैठक केंद्रित रहेगी। इस बैठक का मुख्य लक्ष्य साझा समझ, सर्वोत्तम प्रथाओं और समन्वित प्रयासों के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “सहकार से समृद्धि” के दृष्टिकोण को गति देना है।
यह भी पढ़ें: Neemuch Crime News: खेत में बुवाई के दौरान दो पक्षों में हुआ विवाद, जमकर चले लाठी-डंडे
इस मुद्दे पर होगी चर्चा
High Level Brainstorming Meeting: एजेंडे के मुख्य विषयों में 2 लाख नई बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (पीएसीएस), सहकारी डेयरी और मत्स्य पालन समितियों का निर्माण और सहकारी क्षेत्र में दुनिया की सबसे बड़ी अनाज भंडारण योजना का कार्यान्वयन शामिल है। राज्य “सहकारी समितियों के बीच सहयोग” अभियान के तहत प्रगति और अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के लिए अपनी योजनाबद्ध गतिविधियों को भी प्रस्तुत करेंगे।

Facebook



