उच्चस्तरीय समिति ने वायनाड के लिए 153 करोड़ रुपये की सहायता को मंजूरी दी: केंद्र सरकार

उच्चस्तरीय समिति ने वायनाड के लिए 153 करोड़ रुपये की सहायता को मंजूरी दी: केंद्र सरकार

उच्चस्तरीय समिति ने वायनाड के लिए 153 करोड़ रुपये की सहायता को मंजूरी दी: केंद्र सरकार
Modified Date: November 22, 2024 / 11:38 pm IST
Published Date: November 22, 2024 11:38 pm IST

कोच्चि, 22 नवंबर (भाषा) केंद्र सरकार ने शुक्रवार को केरल उच्च न्यायालय को बताया कि एक उच्च स्तरीय समिति ने वायनाड भूस्खलन से संबंधित राहत कार्यों के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष (एनडीआरएफ) से लगभग 153 करोड़ रुपये की सहायता को मंजूरी दी है।

केंद्र सरकार ने उच्च न्यायालय को यह भी बताया कि केरल सरकार ने 13 नवंबर को पुनर्निर्माण कार्य के लिए 2,219 करोड़ रुपये की आवश्यकता बताई थी और इस पर विचार किया जा रहा है।

उच्च न्यायालय में दाखिल जवाब में केंद्र सरकार ने कहा कि उच्च स्तरीय समिति ने वायनाड भूस्खलन से संबंधित राहत कार्यों के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष (एनडीआरएफ) से लगभग 153 करोड़ रुपये की सहायता को मंजूरी दी है।

 ⁠

केंद्र ने यह जवाब वायनाड जिले में भूस्खलन से तीन गांवों के बुरी तरह प्रभावित होने और वहां 200 से अधिक लोगों की मौत हो जाने के मद्देनजर उच्च न्यायालय में याचिका से संबंधित कार्यवाही के सिलसिले में दाखिल किया।

भाषा जोहेब सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में