हिमाचल पुलिस ने प्रियंका गांधी की बेटी के बारे में ‘‘निराधार’’ पोस्ट को लेकर प्राथमिकी दर्ज की

हिमाचल पुलिस ने प्रियंका गांधी की बेटी के बारे में ‘‘निराधार’’ पोस्ट को लेकर प्राथमिकी दर्ज की

  •  
  • Publish Date - May 14, 2024 / 10:51 PM IST,
    Updated On - May 14, 2024 / 10:51 PM IST

शिमला, 14 मई (भाषा) हिमाचल प्रदेश पुलिस ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा की बेटी मिराया वाद्रा की संपत्ति के बारे में ‘‘भ्रामक और आधारहीन’’ पोस्ट करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि शिमला पूर्व थाने में सोमवार को अनूप वर्मा नाम के व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 153 (दंगों के लिए उकसाना), 469 (जालसाजी), 500 (मानहानि) और 505 (किसी समुदाय या व्यक्तियों को किसी अन्य समुदाय के खिलाफ अपराध के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह मामला कांग्रेस सदस्य प्रमोद गुप्ता की शिकायत पर दर्ज किया गया है जिन्होंने आरोप लगाया है कि वर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर मिराया के खिलाफ ‘‘भ्रामक, गलत और आधारहीन’’ पोस्ट साझा की।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने का अनुरोध करते हुए पुष्टि की कि इस संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है।

शिकायत के मुताबिक, पोस्ट में कहा गया है कि मिराया के पास 3,000 करोड़ रुपये की संपत्ति है और इस संपत्ति का स्रोत यह है कि वह प्रियंका गांधी वाद्रा की बेटी और सोनिया गांधी की नातिन हैं।

गुप्ता ने अपनी शिकायत में कहा कि यह झूठी और आधारहीन पोस्ट संसदीय चुनाव के दौरान साझा की गई है ताकि इससे कांग्रेस की विश्वसनीयता पर प्रतिकूल असर पड़े और लोगों के मन में पार्टी के प्रति नफरत की भावना पैदा हो।

शिकायत में कहा गया है कि इस ‘झूठी पोस्ट’ से सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है और हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं आम जनता में गुस्सा पैदा हुआ है, जिससे सार्वजनिक शांति भंग हो सकती है।

भाषा सिम्मी अविनाश

अविनाश