हिमाचल प्रदेश : अचानक आई बाढ़ से लाहौल-स्पीति में सड़क अवरुद्ध, कई वाहन फंसे |

हिमाचल प्रदेश : अचानक आई बाढ़ से लाहौल-स्पीति में सड़क अवरुद्ध, कई वाहन फंसे

हिमाचल प्रदेश : अचानक आई बाढ़ से लाहौल-स्पीति में सड़क अवरुद्ध, कई वाहन फंसे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:51 PM IST, Published Date : July 27, 2022/5:27 pm IST

शिमला, 27 जुलाई (भाषा) हिमाचल प्रदेश में अचानक आई बाढ़ से लाहौल-स्पीति जिले में बुधवार को एक सड़क अवरुद्ध हो गई, जिससे कई वाहन फंस गए हैं।

राज्य आपदा प्रबंधन विभाग (एसडीएमए) ने बताया कि प्राप्त जानकारी के मुताबिक लाहौल सब डिवीजन के टांडी-उदयपुर रास्ते में तोजिंग नाले में अचानक बाढ़ आने से सड़क बाधित हो गई।

विभाग ने बताया कि सड़क के दोनों ओर करीब 40 वाहन फंसे हुए हैं और रास्ते को खोलने की कोशिश की जा रही है, ताकि वाहनों की आवाजाही सुचारु हो सके।

भाषा धीरज पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)