हिंदू कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग समुदाय के प्रेमी जोड़े को रास्ते में रोका

हिंदू कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग समुदाय के प्रेमी जोड़े को रास्ते में रोका

  •  
  • Publish Date - August 14, 2022 / 04:27 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

मेंगलुरु, 14 अगस्त (भाषा) दक्षिणपंथी हिंदू कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग समुदायों के प्रेमी युगल को सुब्रमण्या जाने के रास्ते में बीच में रोक दिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि अलग-अलग समुदायों से ताल्लुक रखने वाले एक व्यक्ति और उसकी प्रेमिका को दक्षिण कन्नड़ जिले के धर्मस्थल में ठहरने की जगह नहीं मिली थी, जिसके बाद वे सुब्रमण्या जा रहे थे।

गडग निवासी रफीक (26) और उसकी 28 वर्षीय प्रेमिका शनिवार को धर्मस्थल गए थे, जहां उन्होंने भगवान मंजूनाथेश्वर के दर्शन किए और वहां ठहरने की जगह तलाशने की कोशिश की। एक लॉज के प्रबंधक ने उन्हें कमरा देने से इनकार कर दिया क्योंकि वे अलग-अलग समुदायों से थे। अन्य होटलों में भी कमरा न मिलने के बाद वे सुब्रमण्या के लिए रवाना हो गए।

यह सूचना मिलने के बाद एक हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने उन्हें पुत्तूर तालुका में कपिना बागिलु में रोक लिया और उन्हें उप्पतिनांगदी पुलिस को सौंप दिया।

सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने लड़की के परिवार के सदस्यों से संपर्क किया और उसे उनके साथ भेज दिया तथा रफीक को छोड़ दिया।

भाषा गोला शोभना

शोभना