गृहमंत्री शाह ने जयपुर में नए आपराधिक कानूनों पर प्रदर्शनी देखी

गृहमंत्री शाह ने जयपुर में नए आपराधिक कानूनों पर प्रदर्शनी देखी

गृहमंत्री शाह ने जयपुर में नए आपराधिक कानूनों पर प्रदर्शनी देखी
Modified Date: October 13, 2025 / 12:45 pm IST
Published Date: October 13, 2025 12:45 pm IST

जयपुर, 13 अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को यहां सोमवार को नए आपराधिक कानूनों पर आधारित प्रदर्शनी में इन कानूनों के तहत अपराध जांच और अभियोजन की एक प्रस्तुति दिखाई गई।

यह प्रदर्शनी जयपुर प्रदर्शनी एवं सम्मेलन केंद्र (जेईसीसी) में शुरू हुई जो देश की आपराधिक न्याय प्रणाली में दंडात्मक दृष्टिकोण से न्याय और पारदर्शिता पर केंद्रित दृष्टिकोण में बदलाव को दर्शाती है।

गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और अन्य लोगों ने पुलिसकर्मियों द्वारा अपराध स्थल से लेकर पुलिस स्टेशन और अदालत तक की कार्रवाई पर प्रस्तुति को देखा।

 ⁠

पुलिसकर्मियों ने दिखाया कि कैसे नए कानूनों ने बदलाव लाए हैं, जांच में लगने वाले समय को कम किया है।। नए कानूनों में पीड़ित-केंद्रित दृष्टिकोण का भी प्रदर्शन किया गया।

उल्लेखनीय है कि देश में 1 जुलाई 2024 से लागू हुए भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियम के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जेईसीसी, सीतापुरा में छह दिवसीय राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रदर्शनी 13 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक चलेगी।

भाषा पृथ्वी

मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में