आशा है कि सत्र को उत्पादक बनाने में सार्थक योगदान देंगे सदस्य : बिरला

आशा है कि सत्र को उत्पादक बनाने में सार्थक योगदान देंगे सदस्य : बिरला

आशा है कि सत्र को उत्पादक बनाने में सार्थक योगदान देंगे सदस्य : बिरला
Modified Date: December 1, 2025 / 11:06 am IST
Published Date: December 1, 2025 11:06 am IST

नयी दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले उम्मीद जताई कि सदन के सदस्य लोकतंत्र की स्वस्थ परंपराओं को मजबूत करेंगे और अपनी सक्रिय भागीदारी से इस सत्र को उत्पादक बनाने में सार्थक योगदान देंगे।

बिरला ने सोमवार को ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ’18वीं लोकसभा का छठा सत्र (शीतकालीन सत्र) आज से आरंभ हो रहा है। संसद राष्ट्र की अपेक्षाओं, जन आकांक्षाओं, लोकतांत्रिक मूल्यों और जनप्रतिनिधियों की सामूहिक जिम्मेदारी की अभिव्यक्ति का सर्वोच्च मंच है।’

बिरला ने कहा कि संसद का प्रत्येक सत्र हमें कर्तव्य-निष्ठा, संयम और लोककल्याण की उस प्रेरणा की ओर भी उन्मुख करता है, जो जनप्रतिनिधित्व की भावना को और गहन बनाती है।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘आशा है कि सभी सदस्य लोकतंत्र की स्वस्थ परंपराओं को मजबूत करेंगे और अपनी सक्रिय भागीदारी से इस सत्र को उत्पादक बनाने में सार्थक योगदान देंगे।’

भाषा हक सुरभि शोभना

शोभना


लेखक के बारे में