लखनऊ के होटल में आग, पांच को मिली मौत की नींद

लखनऊ के होटल में आग, पांच को मिली मौत की नींद

  •  
  • Publish Date - June 19, 2018 / 06:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चारबाग इलाके में स्थित एसएसजे इंटरनेशनल होटल में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आकर पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए जिन्हें अस्पताप में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत नाजुक बनीं हुई है।

ये भी पढ़ें- 48 बरस के हुए राहुल गांधी, प्रधानमंत्री मोदी ने भेजा बधाई संदेश

होटल में आझ तड़क आग लगी थी। लेकिन आग लगने का कारण अभी तक साफ नहीं हुआ है। दमकलकर्मियों को आग काबू करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। तब जाके करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया जा सका। 

ये भी पढ़ें- बिहार के अररिया में भीषण हादसा, तालाब में वाहन गिरने से 6 बच्चों की मौत

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक होटल की पहली मंजिल पर सुबह 5:30 बजे के करीब आग लग गई। उस समय होटल में ठहरे ज्यादातर टूरिस्ट सो रहे थे। लपटें उठती देख होटल कर्मी और बाहर के लोगों ने शोर मचाना शुरू किया तो भगदड़ मच गई। पर्यटक और होटल कर्मचारी भागे लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और बगल में स्थित विराट होटल भी इसकी चपेट में आ गया। लपटें तेज होने के चलते कई लोग होटल से नहीं निकल पाए।

ये भी पढ़ें- निर्माणाधीन शौचालय की टंकी गिरी, चार लोगों की मौत

दमकल की गाड़ियों के पहुंचते तक होटल पूरी तरह जलकर राख हो चुके थे। होटल में फंसे लोगों को जब तक टीम निकालती तब तक कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए। तत्काल उन्हें अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

 

वेब डेस्क, IBC24