PM Internship Scheme Apply Online: PM Internship Scheme के लिए कैसे करें आवेदन? जानिए कौन कर सकता है अप्लाई, यहां मिलेगी पूरी जानकारी
PM Internship Scheme Apply Online: PM Internship Scheme के लिए कैसे करें आवेदन? जानिए कौन कर सकता है अप्लाई, यहां मिलेगी पूरी जानकारी
नई दिल्ली: PM Internship Scheme Apply Online मोदी सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए लगातार काम कर रही है। युवाओं को रोजागा देने के लिए मोदी सरकार ने अपने बजट 2024—25 में एक नई योजना का ऐलान किया था, जिसके तहत देश की टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप करने का मौका मिल सकेगा। इस योजना के लिए आज से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। योजना का लाभ लेने के लिए युवा आज शाम 5 बजे से आवेदन कर सकेंगे। सरकार ने अपने पांच साल के कार्यकाल में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप करवाने का लक्ष्य तय किया है।
PM Internship Scheme Apply Online पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत युवाओं को देश की नामी 500 कंपनियों में काम सीखने का मौका दिया जाएगा। इतना ही नहीं सरकार ने इस योजना के लाभार्थियों को प्रतिमाह 5000 रुपए स्टाइपेंड का भी प्रावधान किया है। इस राशि में कंपनी कैंडिडेट्स की अटेंडेस, बिहेवियर और कंपनी से संबंधित सभी नीतियों को देखने के बाद सीसीआर फंड से 500 रुपए देगी। इसके साथ ही सरकार 4500 रुपए देगी। कंपनी चाहे तो 500 रुपए से अतिरिक्त भी दे सकती है।
कौन कर सकता है पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन
- इस प्रोगाम के लिए हाईस्कूल और 12वीं पास की हो
- इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास, आईटीआई से प्रमाणपत्र है या फिर पॉलीटेक्निकल से डिप्लोमा लिया है वे आवेदन कर सकते हैं।
- इसके अलावा, बीएससी, बीकॉम, बीबीए और बीफॉर्मा उम्मीदवार भी इस इंटर्नशिप के लिए पात्र होंगे।
- आवेदक की उम्र 31 से 24 साल के अंदर हो
- किसी संस्थान में पूर्णकालिक कर्मचारी न हो
- परिवार का सदस्य सरकारी कर्मचारी न हो
- परिवार के सदस्य की आय 8 लाख से अधिक न हो
पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए कैसे करें आवेदन
- उम्मीदवारों को पोर्टल https://pminternship.mca.gov.in/ पर जाकर लॉगइन करना होगा
- वेबसाइट में आने के बाद होमपेज पर रजिस्टर बटन पर क्लिक करना होगा
- उम्मीदवारों को अपनी शैक्षणिक योग्यता सहित अन्य डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे।
- भरे हुए फॉर्म को अच्छी तरह से पढ़ने के बाद उसे सबमिट करना होगा।

Facebook



