मणिपुर में हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद

मणिपुर में हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद

मणिपुर में हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद
Modified Date: October 2, 2025 / 10:11 am IST
Published Date: October 2, 2025 10:11 am IST

इंफाल, दो अक्टूबर (भाषा) सुरक्षा बलों ने मणिपुर के चुराचांदपुर और इंफाल पश्चिम जिलों में तलाशी अभियानों के दौरान कम से कम 10 आग्नेयास्त्र, गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद किए हैं। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

यह जखीरा बुधवार को बरामद किया गया।

चुराचांदपुर जिले में मावोम और नेपाली बस्ती के पास से एक मैगजीन के साथ एम-16 स्वचालित राइफल, दो सिंगल बैरल राइफल, मैगजीन के साथ दो नौ एमएम पिस्तौल, स्थानीय रूप से पोम्पी के नाम से जाना जाने वाला एक देसी मोर्टार, दो हैंड ग्रेनेड, तीन 12 बोर खाली राउंड और दो वायरलेस सेट बरामद किए गए।

 ⁠

पुलिस ने एक बयान में कहा कि इंफाल पश्चिम जिले के खोंघमपत मंत्री लीकाई चिंगखोंग क्षेत्र से लेंस के साथ एक परिष्कृत .303 स्नाइपर राइफल, एक नौ एमएम पिस्तौल, मैगजीन के साथ एक .32 पिस्तौल, दो सिंगल बैरल बंदूकें, विभिन्न प्रकार के छह हैंड ग्रेनेड, पांच डेटोनेटर, दो ग्रेनेड, विभिन्न प्रकार की छह मैगजीन, छह रेडियो सेट और 60 से अधिक गोला-बारूद बरामद किए गए।

भाषा सुमित सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में