मानव-वन्यजीव संघर्ष: केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने उपायों की समीक्षा पर चर्चा के लिए बैठक की

मानव-वन्यजीव संघर्ष: केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने उपायों की समीक्षा पर चर्चा के लिए बैठक की

मानव-वन्यजीव संघर्ष: केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने उपायों की समीक्षा पर चर्चा के लिए बैठक की
Modified Date: December 21, 2025 / 05:38 pm IST
Published Date: December 21, 2025 5:38 pm IST

दिल्ली/कोलकाता, 21 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव की अध्यक्षता में रविवार को सुंदरबन बाघ अभयारण्य में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण ने ‘प्रोजेक्ट चीता’ के विस्तार से अवगत कराया और मानव-वन्यजीव संघर्ष से निपटने के उपायों की समीक्षा की गई।

पर्यावरण मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) की 28वीं बैठक और प्रोजेक्ट हाथी की संचालन समिति की 22वीं बैठक में बाघ और हाथी बहुल राज्यों के अधिकारियों, वैज्ञानिकों और क्षेत्र विशेषज्ञों ने प्रगति तथा भविष्य की रणनीतियों की समीक्षा करने के लिए भाग लिया।

एनटीसीए की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यादव ने भारत के विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त बाघ संरक्षण मॉडल में विज्ञान-आधारित प्रबंधन, भू-भाग स्तरीय योजना, सामुदायिक भागीदारी और अंतरराज्यीय समन्वय के महत्व पर जोर दिया।

 ⁠

बयान में कहा गया कि बैठक में बाघ अभयारण्यों के सामने आने वाली चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित किया गया और मानव-बाघ संघर्ष से निपटने के उपायों पर प्रकाश डाला गया, जिनमें त्रिपक्षीय रणनीति और ‘बाघ अभयारण्यों के बाहर बाघों का प्रबंधन’ परियोजना शामिल है।

भाषा शफीक नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में