हुर्रियत प्रमुख मीरवाइज को जामिया मस्जिद में नमाज़ अदा करने से रोका गया: मस्जिद प्रबंधन समिति

हुर्रियत प्रमुख मीरवाइज को जामिया मस्जिद में नमाज़ अदा करने से रोका गया: मस्जिद प्रबंधन समिति

  •  
  • Publish Date - May 17, 2024 / 09:38 PM IST,
    Updated On - May 17, 2024 / 09:38 PM IST

श्रीनगर, 17 मई (भाषा) हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक को शुक्रवार को यहां जामिया मस्जिद में जमात के साथ (सामूहिक रूप से) नमाज़ अदा करने से कथित तौर पर रोक दिया गया, क्योंकि वह “ लगातार नज़रबंद हैं।” मस्जिद प्रबंधन समिति ने यह जानकारी दी।

अंजुमन औकाफ जामिया मस्जिद ने आरोप लगाया कि मीरवाइज उमर फारूक तीन मई से घर में नज़रबंद हैं और उन्हें फिर से लगातार तीसरे शुक्रवार को नमाज़ से पहले खुतबा (उपदेश) देने और नमाज़ अदा करने के लिए जामिया मस्जिद में जाने की अनुमति नहीं दी गई।

मीरवाइज उमर फारूक के आने जाने पर कथित प्रतिबंध उनके पिता मीरवाइज मोहम्मद फारूक और पीपुल्स कॉन्फ्रेंस प्रमुख सज्जाद लोन के पिता एवं अलगाववादी नेता अब्दुल गनी लोन की बरसी से पहले लगाए गए हैं।

कश्मीर घाटी में बढ़ती ‘बंदूक संस्कृति’ का विरोध करने पर 1990 और 2002 में हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादियों ने क्रमश: मोहम्मद फारूक और लोन की हत्या कर दी थी।

वे दोनों शांतिपूर्ण तरीकों से स्थायी समाधान खोजने के समर्थक माने जाते थे।

भाषा

नोमान माधव

माधव