नहीं मिला दहेज में 20 लाख रुपए तो युवक ने ‘राखी’ से कर ली दूसरी शादी, थाने पहुंची पहली पत्नी
नहीं मिला दहेज में 20 लाख रुपए तो युवक ने 'राखी' से कर ली दूसरी शादी! Husband Forms second marriage due to Not Recive 20 Lakh dowry
नोएडा: Husband Forms second marriage गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा सेक्टर-49 थाना में एक महिला ने ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न तथा दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पति द्वारा कथित दूसरी शादी करने की शिकायत दर्ज कराई है।
Read More: राह चलती युवतियों से सामूहिक दुष्कर्म, मामले में तीन और आरोपी गिरफ्तार
Husband Forms second marriage नोएडा सेक्टर-49 पुलिस थाना के थानाध्यक्ष अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि नेहा नागर ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसके पति अनुपम डागर, ससुर जयकरण, सास मुकेश तथा देवर दीपक आदि ने उसके साथ मारपीट कर उसका उत्पीड़न किया। महिला ने ससुराल पक्ष पर दहेज के रूप में 20 लाख रुपये की मांग करने का भी आरोप लगाया है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उसको बिना तलाक दिए ही पति ने राखी चौहान नामक महिला से दूसरी शादी कर ली है। उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। सिंह ने बताया कि आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है।

Facebook



