हैदराबाद की कंपनियों ने टीटीडी संचालित बीआईआरआरडी अस्पताल को दान में चार करोड़ रुपये दिए

हैदराबाद की कंपनियों ने टीटीडी संचालित बीआईआरआरडी अस्पताल को दान में चार करोड़ रुपये दिए

हैदराबाद की कंपनियों ने टीटीडी संचालित बीआईआरआरडी अस्पताल को दान में चार करोड़ रुपये दिए
Modified Date: August 31, 2025 / 04:39 pm IST
Published Date: August 31, 2025 4:39 pm IST

तिरुपति, 31 अगस्त (भाषा) हैदराबाद में दो कंपनियों ने तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) की ओर से संचालित श्री बालाजी विकलांग शल्य चिकित्सा, अनुसंधान एवं पुनर्वास संस्थान (बीआईआरआरडी) को रविवार को चार करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि दान की।

टीटीडी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, बीआईआरआरडी ट्रस्ट को दो दानदाताओं से 2.93 करोड़ रुपये और 1.10 करोड़ रुपये का दान प्राप्त हुआ है।

विज्ञप्ति के अनुसार, “हैदराबाद के दो दानदाताओं ने टीटीडी के बीआईआरआरडी ट्रस्ट को चार करोड़ रुपये से अधिक धनराशि दान में दी है।”

 ⁠

इसमें कहा गया है कि श्रीवारी मंदिर के अंदर रंगनायकुला मंडपम में टीटीडी के अध्यक्ष बीआर नायडू और अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी वेंकैया चौधरी को डिमांड ड्राफ्ट सौंपे गए।

विज्ञप्ति में बताया गया है कि इसके अलावा, नरसारावपेट के एक श्रद्धालु ने श्री वेंकटेश्वर अन्नप्रसादम ट्रस्ट को 10 लाख रुपये का दान दिया है।

टीटीडी तिरुमाला स्थित श्री वेंकटेश्वर मंदिर का प्रबंधन करता है, जिसे दुनिया का सबसे धनी हिंदू मंदिर माना जाता है।

भाषा पारुल संतोष

संतोष


लेखक के बारे में