हैदराबाद की निर्माण कंपनी ने टीटीडी के विभिन्न ट्रस्ट को 2.50 करोड़ रुपये का दान दिया

हैदराबाद की निर्माण कंपनी ने टीटीडी के विभिन्न ट्रस्ट को 2.50 करोड़ रुपये का दान दिया

हैदराबाद की निर्माण कंपनी ने टीटीडी के विभिन्न ट्रस्ट को 2.50 करोड़ रुपये का दान दिया
Modified Date: January 23, 2026 / 02:10 pm IST
Published Date: January 23, 2026 2:10 pm IST

तिरुपति (आंध्र प्रदेश) 23 जनवरी (भाषा) हैदराबाद स्थित एक निर्माण कंपनी ने शुक्रवार को तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के विभिन्न ट्रस्ट को 2.50 करोड़ रुपये का दान दिया। मंदिर निकाय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि कंपनी ने श्री वेंकटेश्वर प्राणदान ट्रस्ट और श्री वेंकटेश्वर विद्यादान ट्रस्ट को 75-75 लाख रुपये दान किए हैं।

इसी के साथ कंपनी ने ‘बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ सर्जरी, रिसर्च एंड रिहैबिलिटेशन फॉर द डिसेबल्ड’ (बीआईआरआरडी) ट्रस्ट को 50 लाख रुपये तथा श्री वेंकटेश्वर अन्न प्रसादम ट्रस्ट और श्री वेंकटेश्वर गोसंरक्षण ट्रस्ट को 25-25 लाख रुपये दान किए हैं।

अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘कंपनी के प्रतिनिधि राजा गोपाल राजू ने तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के विभिन्न ट्रस्ट के लिए 2.50 करोड़ रुपये के दान का डिमांड ड्राफ्ट सौंपा।’’

राजू ने दान के डिमांड ड्राफ्ट श्रीवारी मंदिर के रंगनायकुला मंडपम में टीटीडी के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी सीएच वेंकैया चौधरी को दिया है।

टीटीडी, आंध्र प्रदेश के तिरुपति स्थित विश्व के सबसे धनवान हिंदू मंदिर, श्री वेंकटेश्वर मंदिर का आधिकारिक संरक्षक है।

भाषा प्रचेता सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में

******** Bottom Sticky *******