Hyderabad Rape Case: नौकरी लगने पर दोस्त को पार्टी करने घर बुलाया.. शराब के नशे में की दरिंदगी, दो लोगों पर रेप का मामला दर्ज
Hyderabad Rape Case: नौकरी लगने पर दोस्त को पार्टी करने घर बुलाया.. शराब के नशे में की दरिंदगी, दो लोगों पर रेप का मामला दर्ज
Hyderabad Rape Case: हैदराबाद: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पूरा प्रकरण सामूहिक बलात्कार जुड़ा हुआ है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। हैरानी की बात यह हैं कि महिला का रेप करने वाले कोई और नहीं बल्कि उसका ही एक करीबी दोस्त और उसका एक अन्य दोस्त है।
क्या है मामला?
वनस्थलीपुरम एसीपी पी कासिरेड्डी के मुताबिक, वनस्थलीपुरा की एक युवती को हाल ही में एक सॉफ्टवेयर कंपनी में नौकरी मिली है। उन्होंने यह बात अपने बचपन के दोस्त गौतम रेड्डी को बताई और अपनी खुशी साझा की। इसके बाद उन्होंने एक पार्टी आयोजित करने का प्लान बनाया। वे दोनों सोमवार (29 जुलाई) को शाम लगभग 7.30 बजे वनस्थलीपुरम के अंतर्गत ओंकार नगर में हैदराबाद-विजयवाड़ा हाइवे के पास बोम्मारिलु होटल में एक साथ आए
Read More: आज इन राशि के लोगों को मिलेगी बड़ी खुशखबरी, मान-सम्मान के साथ धन दौलत में होगी वृद्धि
Hyderabad Rape Case: दोनों ने रेस्टोरेंट में एक साथ पार्टी करते हैं और शराब पीते हैं। इसके बाद वे निचली मंजिल पर होटल के कमरे में चले गए। कुछ देर बाद जब युवती का नशा उतरा तो उसके कमरे में गौतम रेड्डी के साथ एक और युवक था। इसके अलावा वे अर्धनग्न हैं। उन्हें ऐसे देखकर वह चिल्लाई और कमरे से भाग गई। जब पीड़िता को पता चला कि उसके दोस्तों ने उसके साथ दरिंदगी की है तो उसने अपनी एक सहेली को फोन कर जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने उनकी मदद से वनस्थलीपुरम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।

Facebook



