मैंने किसी भी समुदाय के खिलाफ कुछ नहीं कहा, सब ‘दुष्प्रचार’ है: कांग्रेस नेता चन्नी
मैंने किसी भी समुदाय के खिलाफ कुछ नहीं कहा, सब ‘दुष्प्रचार' है: कांग्रेस नेता चन्नी
चंडीगढ़, 19 जनवरी (भाषा) पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने सोमवार को कहा कि उन्होंने किसी विशेष जाति या समुदाय के खिलाफ कोई बात नहीं कही।
उन्होंने दावा किया कि सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ दुर्भावनापूर्ण दुष्प्रचार फैलाया जा रहा है।
जालंधर से कांग्रेस सांसद ने कहा कि उन्होंने हमेशा समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए काम किया है और एकता में विश्वास रखते हैं।
चन्नी की यह टिप्पणी कुछ समाचार खबरों के बाद सामने आई है।
मीडिया के एक वर्ग में प्रकाशित खबरों में बताया गया था कि चन्नी ने शनिवार को पार्टी की अनुसूचित जाति (एससी) शाखा की बैठक के दौरान कांग्रेस की राज्य इकाई में दलितों के उचित प्रतिनिधित्व का मुद्दा उठाया था।
बैठक में कांग्रेस के एससी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजेंद्र गौतम भी उपस्थित थे। चन्नी ने कहा, “पिछले एक-दो दिनों से सोशल मीडिया और टेलीविजन चैनलों पर मेरे खिलाफ झूठा दुष्प्रचार चलाया जा रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि मैंने किसी जाति या समुदाय के खिलाफ बात की है।”
कांग्रेस नेता ने एक वीडियो संदेश में कहा, “मैंने कहीं भी किसी के खिलाफ कुछ नहीं कहा और न ही मैं किसी के खिलाफ कुछ कह सकता हूं। मैंने हमेशा सभी धर्मों का सम्मान किया है।”
उन्होंने कहा कि वह गुरु साहिबान के दर्शन “मानस की जाति सब एक पहचानो” में दृढ़ विश्वास रखते हैं और उन्होंने कभी किसी जाति या समुदाय के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है।
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस को धन्यवाद दिया और कहा कि उनकी पार्टी ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारियां सौंपी हैं, जिनमें उन्होंने हमेशा आम लोगों, किसानों और कृषि श्रमिकों के लिए आवाज उठाई है।
उन्होंने कहा, “पंजाब एक गुलदस्ता है, जिसमें विभिन्न जातियां और धर्म हैं। हमें इस गुलदस्ते को और बड़ा करना होगा। जब पार्टी भी एक गुलदस्ता होती है, तो हर वर्ग को प्रतिनिधित्व मिलता है और वह सबको साथ लेकर चलती है। तभी सरकार बनती है। यही मेरा कहना है, और इसे जातिवाद से जोड़ना गलत है।”
इस बीच, कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कहा कि प्रमुख दलित नेता चन्नी ‘सबसे बड़े पद’ पर हैं, कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) के सदस्य का पद।
रविवार को जब प्रदेशाध्यक्ष से चन्नी की कथित टिप्पणियों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “सबसे बड़ा पद सीडब्ल्यूसी सदस्य का है। वह कौन है? वह हैं चरणजीत सिंह चन्नी साहब।”
उन्होंने कहा, “मैं किसी भी मीडिया रिपोर्ट में नहीं पड़ना चाहता। चन्नी साहब ऐसा नहीं कह सकते। वह सबसे बड़े पद पर हैं।”
वडिंग ने यह भी कहा कि जब चन्नी को पंजाब में कांग्रेस विधायक दल का नेता नियुक्त किया गया था, तब सुनील जाखड़ को हटा दिया गया था, ‘क्योंकि कांग्रेस में कोई भेदभाव नहीं है।’
जाखड़ एक जाट नेता हैं।
भाषा जितेंद्र प्रशांत
प्रशांत


Facebook


