बैठक के लिए समय नहीं दिया गया तो बांग्लादेशी उप-उच्चायोग का संचालन नहीं होने दूंगा: शुभेंदु

बैठक के लिए समय नहीं दिया गया तो बांग्लादेशी उप-उच्चायोग का संचालन नहीं होने दूंगा: शुभेंदु

बैठक के लिए समय नहीं दिया गया तो बांग्लादेशी उप-उच्चायोग का संचालन नहीं होने दूंगा: शुभेंदु
Modified Date: December 23, 2025 / 08:01 pm IST
Published Date: December 23, 2025 8:01 pm IST

कोलकाता, 23 दिसंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि अगर उन्हें यहां बांग्लादेश के उप-उच्चायुक्त के साथ बैठक के लिए समय नहीं दिया गया, तो वह कोलकाता में बांग्लादेश के उप-उच्चायोग को संचालित नहीं होने देंगे।

अधिकारी ने कहा कि वह बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों को लेकर चिंतित हैं और उन्होंने कोलकाता में पड़ोसी देश के उप-उच्चायुक्त से मुलाकात का समय मांगा है।

उन्होंने कहा, ‘मैं बैठक में अकेला जाऊंगा। लेकिन अगर मुलाकात का समय नहीं दिया गया, तो हम 26 दिसंबर से बड़े पैमाने पर एकत्र होना सुनिश्चित करेंगे। हम भारत में उप-उच्चायोग को सुचारू रूप से काम नहीं करने देंगे।’

 ⁠

अधिकारी ने यह बयान ‘हिंदू हुंकार पदयात्रा’ नामक मार्च का नेतृत्व करने के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दिया। इस मार्च को पार्क सर्कस में बांग्लादेश उप-उच्चायोग जाने के दौरान पुलिस ने बीच में ही रोक दिया था, जिसके कारण झड़प हुई थी।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘आज कोलकाता में जो हुआ वह दर्शाता है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बांग्लादेश के (अंतरिम सरकार के प्रमुख) मोहम्मद यूनुस के बीच कोई अंतर नहीं है।’

भाजपा नेता ने दावा किया कि पुलिस की कार्रवाई में कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए और एक घायल महिला को आपातकालीन चिकित्सा के लिए ले जाना पड़ा।

उन्होंने दावा किया, ‘बर्बर पुलिस हमले में संतों सहित निहत्थे प्रदर्शनकारियों को निशाना बनाया गया।’

पुलिस ने कहा कि उप-उच्चायोग के पास प्रदर्शनकारियों को बैरिकेड तोड़ने से रोकने और कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए ‘बल’ प्रयोग किया गया था।

भाषा नोमान सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में