भारतीय वायुसेना का दल सैन्य अभ्यास में भाग लेने के लिए मलेशिया रवाना

भारतीय वायुसेना का दल सैन्य अभ्यास में भाग लेने के लिए मलेशिया रवाना

  •  
  • Publish Date - August 12, 2022 / 02:59 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

नयी दिल्ली, 12 अगस्त (भाषा) भारतीय वायुसेना का एक दल भारत-मलेशिया के बीच पहले द्विपक्षीय हवाई अभ्यास में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार को मलेशिया के लिए रवाना हो गया।

वायुसेना ने कहा कि वह एसयू-30 एमकेआई और सी-17 विमानों के बेड़े के साथ ‘उदारशक्ति’ अभ्यास में भाग ले रहा है। भारतीय दल अपने एक हवाई अड्डे से सीधे अपने गंतव्य कुआंतान के रॉयल मलेशिया एयर फोर्स (आरएमएएफ) हवाईअड्डे के लिए रवाना हुआ।

वायुसेना ने कहा, ‘‘अभ्यास भारतीय वायुसेना के सदस्यों को आरएमएएफ के कुछ बेहतरीन पेशेवरों के साथ सर्वोत्तम अभ्यासों को साझा करने और सीखने का अवसर देगा, साथ ही आपसी युद्ध क्षमताओं पर भी चर्चा होगी।’’ इसने कहा कि चार दिवसीय अभ्यास में दोनों देशों की वायु सेनाओं के बीच विभिन्न हवाई युद्ध अभ्यास किए जाएंगे।

वायुसेना ने कहा, ‘‘अभ्यास ‘उदारशक्ति’ लंबे समय से कायम मित्रता के बंधन को और मजबूत करेगा और दोनों देशों की वायु सेनाओं के बीच रक्षा सहयोग को बढ़ावा देगा, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ेगी।’’

भाषा सुरभि प्रशांत

प्रशांत