आइडिया-फोर्ज ने पेश किया नया सूक्ष्म ड्रोन, 6.6 लाख गांवों का किया जाएगा मानचित्रण | Idea-Forge introduces new micro-drone, mapping 6.6 lakh villages

आइडिया-फोर्ज ने पेश किया नया सूक्ष्म ड्रोन, 6.6 लाख गांवों का किया जाएगा मानचित्रण

आइडिया-फोर्ज ने पेश किया नया सूक्ष्म ड्रोन, 6.6 लाख गांवों का किया जाएगा मानचित्रण

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : September 23, 2020/11:52 am IST

नयी दिल्ली, 23 सितंबर (भाषा) आइडिया-फोर्ज नामक कंपनी ने अधिक सटीकता से क्षेत्रों का मानचित्रण और सर्वेक्षण करने के लिये एक नया सूक्ष्म ड्रोन पेश किया है। बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुंबई स्थित आइडिया-फोर्ज द्वारा तैयार स्वदेशी ड्रोन का इस्तेमाल कर ‘भारत का स्वामित्व’ योजना के तहत 6.6 लाख से अधिक गांवों का मानचित्रण किया जाएगा। ‘रायनो’ नामक इस ड्रोन का वजन दो किलोग्राम से कम है।

विज्ञप्ति के अनुसार, ”(मानचित्रण) के नतीजों का इस्तेमाल अधिक स्पष्ट दिखने वाले मानचित्र बनाने में किया जाएगा, ताकि सभी गांवों का सटीक भूमि रिकॉर्ड रखा जा सके। इससे बड़ी संख्या में लंबित संपत्ति विवादों को निपटाने और भूमि की खरीद-फरोख्त को आसान तथा पारदर्शी बनाने में मदद मिलेगी। ”

विज्ञप्ति में कहा गया है कि ‘रायनो’ 40 मिनट से भी अधिक समय तक उड़ सकता है। यह चार किलोमीटर तक के क्षेत्र में उड़ान भर सकता है।

भाषा जोहेब नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)