‘अगर प्रियंका गांधी वाराणसी से PM मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ती हैं तो उनकी जीत तय’, सांसद संजय राउत का दावा

Priyanka Gandhi against PM Modi from Varanasi रायबरेली, वाराणसी और अमेठी की लड़ाई बीजेपी के लिए मुश्किल है।'

‘अगर प्रियंका गांधी वाराणसी से PM मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ती हैं तो उनकी जीत तय’,  सांसद संजय राउत का दावा

Priyanka Gandhi against PM Modi from Varanasi

Modified Date: August 14, 2023 / 09:39 am IST
Published Date: August 14, 2023 9:39 am IST

Priyanka Gandhi against PM Modi from Varanasi : मुंबई। उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी पीएम मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ती हैं तो उनकी जीत तय है। संजय राउत ने कहा,’अगर प्रियंका गांधी वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ लड़ती हैं तो उनकी जीत तय है।वाराणसी के लोग प्रियंका गांधी को चाहते हैं। रायबरेली, वाराणसी और अमेठी की लड़ाई बीजेपी के लिए मुश्किल है।’

Read more: विश्वविद्यालय ने रद्द की PG परीक्षाएं, सभी स्कूल और कॉलेज बंद, इस वजह से सरकार ने लिया फैसला… 

Priyanka Gandhi against PM Modi from Varanasi : शिवसेना सांसद ने कहा, अगर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाराणसी से चुनाव लड़ती हैं तो प्रधानमंत्री के लिए लोकसभा सीट निकालना मुश्किल होगा। उन्होंने कहा, मैं आश्वस्त हूं कि प्रियंका जीतेंगी। राउत ने कहा कि 2024 में पूरा देश राहुल गांधी के साथ खड़ा होगा। इसके साथ ही उन्होंने अमेठी, वाराणसी और रायबरेली सीट पर बदलाव का दावा भी किया। अभी वाराणसी से पीएम मोदी, अमेठी से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और रायबरेली सीट से कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी सांसद हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 


लेखक के बारे में