इग्नू ने सिंगापुर, बहरीन, अबू धाबी की संस्थाओं के साथ एमओए पर हस्ताक्षर किए

इग्नू ने सिंगापुर, बहरीन, अबू धाबी की संस्थाओं के साथ एमओए पर हस्ताक्षर किए

  •  
  • Publish Date - July 1, 2022 / 06:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

नयी दिल्ली, 1 जुलाई (भाषा) इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने सिंगापुर, बहरीन और अबू धाबी के संस्थानों के साथ एक सहयोग समझौते (एमओए) पर हस्ताक्षर किए हैं जिसके तहत इन देशों में इग्नू का कोर्स पेश किया जायेगा ।

इग्नू के एक अधिकारी ने बताया कि इग्नू के अंतरराष्ट्रीय प्रकोष्ठ ने 1 जुलाई 2022 को इन तीनों देशों की संस्थाओं के साथ एमओए पर हस्ताक्षर किये ।

विश्वविद्यालय के बयान के अनुसार, सिंगापुर के सीएलएएससीएमए अंतरराष्ट्रीय शिक्षा एवं शोध केंद्र, पीएमसी एकेडमी प्राइवेट लिमिटेड, बहरीन के यूनीग्राद एजुकेशन सेंटर डब्ल्यूएलएल सुक्याह-मनामा तथा यूएई के अबू धाबी स्थित विस्डम एजुकेशनल कंसल्टेंट के साथ इन देशों में इग्नू का कोर्स पेश करने के लिये सहयोग समझौते (एमओए) पर हस्ताक्षर किए गए ।

इसमें कहा गया है कि इस अवसर पर इग्नू के कुलपति प्रो. नागेश्वर राव मौजूद थे ।

राव ने कहा कि यह राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत उच्च शिक्षा के अंतरराष्ट्रीयकरण के उद्देश्यों को पूरा करने की दिशा में एक कदम है।

भाषा दीपक

दीपक नरेश

नरेश