समावेशी शहरी योजना के लिए आईआईटी ने एनआईयूए के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए

समावेशी शहरी योजना के लिए आईआईटी ने एनआईयूए के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए

  •  
  • Publish Date - February 4, 2021 / 11:09 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

कोलकाता, चार फरवरी (भाषा) आईआईटी खड़गपुर ने समाज के सभी वर्गों के लिए समावेशी सार्वभौमिक शहरी योजना की रूपरेखा विकसित करने को लेकर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ अर्बन अफेयर्स (एनआईयूए) के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इंस्टीट्यूट के एक प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

इंस्टीट्यूट के वास्तुकला एवं क्षेत्रीय योजना विभाग के प्रोफेसर सुब्रत चट्टोपाध्याय ने कहा कि रूपरेखा में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि बुजुर्ग एवं दिव्यांग समेत सभी लोगों को परिवहन, मनोरंजन, आजीविका और सूचना उपलब्ध रहे।

उन्होंने शहरी सीमा के भीतर सभी लोगों के लिए सुरक्षित एवं स्वतंत्र आवाजाही के वास्ते सहज पहुंच और एक पूर्ण यात्रा श्रृंखला की आवश्यकता पर जोर दिया।

आईआईटी खड़गपुर के निदेशक प्रोफेसर वीरेंद्र के तिवारी ने कहा, ‘‘ हम सभी लोगों के वास्ते बेहतर जीवन जीना सुनिश्चित करने के व्यपाक लक्ष्य की प्राप्ति के लिए एनआईयूए से समझौता करके गर्व महसूस कर रहे हैं।”

भाषा शफीक नरेश

नरेश