Raipur Lok Sabha Chunav 2024: आप तो मर चुके हैं वोट नहीं डाल सकते…निर्वाचन अधिकारी की बात सुनकर वोटर बोले- तो क्या मैं भूत हूं…छत्तीसगढ़ में आया अजीबोगरीब मामला

Dead Voter Reaches Polling Booth: आप तो मर चुके हैं वोट नहीं डाल सकते...निर्वाचन अधिकारी की बात सुनकर वोटर बोले- तो क्या मैं भूत हूं...

रायपुरः Dead Voter Reaches Polling Booth लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए छत्तीसगढ़ की 7 लोकसभा सीटों रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, दुर्ग, जांजगीर-चांपा और सरगुजा के लिए मतदान जारी है। सुबह से मतदान केंद्र तक पहुंचकर लोग मतदान कर रहे हैं, लेकिन इस बीच छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से अजीबोगरीब मामला सामने आया है। मतदान कर्मियों ने एक मतदाता को ये कहकर मतदान करने से रोक दिया कि उसकी मौत हो चुकी है। अपनी मौत की खबर सुनकर खुद मतदाता भी हैरान हो गया।

Read More: Raipur Lok Sabha Chunav 2024 : ना चाय ना नाश्ता… बाथरूम में भी लटका रहा ताला, रिजर्व मतदानकर्मियों के लिए ये कैसी सुविधा?

Dead Voter Reaches Polling Booth मिली जानकारी के अनुसार मामला रायपुर के मदर टेरेसा वार्ड के बूथ क्रमांक 10 का है, जहां सुधीर मंडपे नामक मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करने पहुंचे थे। पहले तो सुधीर लाइन में लगकर अधिकारियों तक पहुंचे, जहां डॉक्यूमेंट देखने के बाद अधिकारी बोले आप तो मर चुके हो। ये सुनकर सुधीर का माथा ठनक गया और पूछने लगे कि तो क्या मैं भूत हूं? हैरानी की बात तो ये है कि 4 महीने पहले ही सुधीर ने इसी बूथ पर विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया था और 120 दिन के भीतर निर्वाचन आयोग ने उन्हें मृत साबित कर दिया।

Read More IPL Satta King Arrested: शहर के कई इलाकों पर चल रहा था कम समय में मोटी रकम कमाने का खेल, 20 लाख रुपए कैश सहित 6 चढ़े पुलिस के हत्थे

वहीं, मतदान प्रतिशत की बात करें तो दोपहर 1 बजे तक 58.19% मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा मतदान अभी तक रायगढ़ में 67.87% हुआ है। जबकि सबसे कम बिलासपुर में 50.76% मतदान हुआ है। अंतिम चरण के चुनाव में कांग्रेस-भाजपा के दिग्गज नेताओं सहित 168 प्रत्याशी मैदान में हैं। इन प्रत्याशियों की किस्मत 1 करोड़ 39 लाख1 हजार 285 मतदाता तय करेंगे।

Read More: Lok Sabha Election 2024 Voting Live Update: असम सीएम हिमंत बिस्वा पहुंचे मतदान केंद्र, अपने मताधिकार का प्रयोग कर किया मतदान

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो