IIT के छात्र ने किया सुसाइड, हॉस्टल में मिला शव, ये थी वजह
IIT student committed suicide, dead body found in hostel
Police Busted gang selling trucks
गुवाहाटी : आंध्र प्रदेश का रहने वाला 20 वर्षीय एक छात्र भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) गुवाहाटी में अपने छात्रावास के कमरे में फंदे से लटका पाया गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग में पांचवें सेमेस्टर के छात्र गुडला महेश साई राज के तौर पर हुई है। पुलिस का कहना है कि महेश ने कथित तौर पर ‘मानसिक दबाव’ के कारण रविवार को आत्महत्या कर ली।
Read More : कामयाबी हो या नाकामी, हमेशा समर्थकों के ‘नेता जी’ रहे मुलायम
अमिनगांव पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मौत के सटीक कारण का पता लगाने के लिए मामले की जांच की जा रही है और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया जाएगा। आईआईटीजी ने एक बयान में दावा किया कि जिस युवक का शव छात्रावास से बरामद हुआ है, वह संस्थान का ‘‘पूर्व छात्र’’ था। आईआईटी से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक, ‘‘खराब शैक्षणिक प्रदर्शन’’ के कारण छात्र को निलंबित कर दिया गया था। बयान में कहा गया है कि संस्थान ने मृतक के परिवार को सूचित कर दिया है और वह परिसर पहुंच गए हैं।

Facebook



