अवैध खनन से झारखंड की छवि खराब हो रही है, इसकी जांच करें अधिकारी : सोरेन

अवैध खनन से झारखंड की छवि खराब हो रही है, इसकी जांच करें अधिकारी : सोरेन

अवैध खनन से झारखंड की छवि खराब हो रही है, इसकी जांच करें अधिकारी : सोरेन
Modified Date: March 13, 2024 / 09:29 pm IST
Published Date: March 13, 2024 9:29 pm IST

रांची, 13 मार्च (भाषा) झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने बुधवार को कहा कि अवैध खनन से राज्य की छवि खराब हो रही है और उन्होंने अधिकारियों से इस पर अंकुश लगाने को कहा।

सोरेन ने राज्य में कानून-व्यवस्था, अवैध खनन, सड़क सुरक्षा और अपराध नियंत्रण की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक में अधिकारियों को अवैध खनन में लगे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया ।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि राज्य एवं जिला स्तर पर अवैध खनन को रोकने के लिए गठित कार्य बल को सक्रिय करें ।

 ⁠

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कोयला, रेत, लौह अयस्क, पत्थर और अन्य खनिज संसाधनों के अवैध खनन एवं परिवहन पर रोक लगाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जायें ।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘अवैध खनन के कारण राज्य की छवि खराब हो रही है और यह एक बड़ा मुद्दा है।’’

अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस साल जनवरी तक अवैध खनन से संबंधित 1,632 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं और कुल 4,557 वाहन जब्त किये गये हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा 13 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जुर्माने के तौर पर वसूली गयी है।

भाषा रंजन माधव

माधव


लेखक के बारे में