झारखंड में 65 लाख रुपये की अवैध विदेशी शराब और मादक पदार्थ जब्त, दो गिरफ्तार
झारखंड में 65 लाख रुपये की अवैध विदेशी शराब और मादक पदार्थ जब्त, दो गिरफ्तार
लातेहार/हजारीबाग, 14 दिसंबर (भाषा) झारखंड पुलिस ने रविवार को राज्य के दो अलग-अलग स्थानों से लगभग 65 लाख रुपये मूल्य की अवैध विदेशी शराब और प्रतिबंधित सामग्री जब्त की। इस कार्रवाई के दौरान हजारीबाग से दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार भी किया गया। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने हजारीबाग में एक गोपनीय सूचना पर कार्रवाई करते हुए शनिवार को कोर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कैनरी हिल के पास एक कार को रोका।
इसने बताया कि वाहन की तलाशी के दौरान बरही थाना क्षेत्र के निवासी दो लोगों के पास से 20 किलोग्राम डोडा (अफीम का भूसा) और दो किलोग्राम अफीम बरामद हुई, जिसका बाजार मूल्य लगभग 15 लाख रुपये है।
एसडीपीओ अमित आनंद ने बताया कि कार, तीन मोबाइल फोन और 5,500 रुपये नकद भी जब्त किए गए।
आरोपियों पर स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
वहीं, लातेहार जिले में एक कंटेनर ट्रक पलटने के बाद चंदवा थाना क्षेत्र में लगभग 50 लाख रुपये मूल्य की 1,000 से अधिक कार्टन अवैध विदेशी शराब बरामद हुई।
चंदवा थाना प्रभारी रणधीर कुमार ने बताया कि अवैध शराब को सीमेंट की बोरियों के नीचे छिपाकर रखा गया था।
पुलिस के अनुसार, देवनाद पुल के पास जांच दल को देखकर चालक ने वहां से भाग निकलने का प्रयास किया। इसी कोशिश में उसने वाहन पर नियंत्रण खो दिया, जिसके परिणामस्वरूप ट्रक पलट गया।
अधिकारी ने बताया कि ट्रक चालक और उसका सहायक मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है।
भाषा सुमित नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



