राजस्थान : पुलिस ने एक करोड़ रुपए कीमत की अवैध शराब पकड़ी, दो गिरफ्तार

राजस्थान : पुलिस ने एक करोड़ रुपए कीमत की अवैध शराब पकड़ी, दो गिरफ्तार

राजस्थान : पुलिस ने एक करोड़ रुपए कीमत की अवैध शराब पकड़ी, दो गिरफ्तार
Modified Date: August 23, 2025 / 09:23 pm IST
Published Date: August 23, 2025 9:23 pm IST

जयपुर, 23 अगस्त (भाषा) राजस्थान पुलिस ने चूरू जिले में एक करोड़ रुपए कीमत की अवैध शराब जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि यह शराब पंजाब से तस्करी कर गुजरात ले जाई जा रही थी।

जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर सरदारशहर पुलिस ने विशेष नाकाबंदी की। टीम ने एक संदिग्ध ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली।

 ⁠

यादव ने बताया कि ट्रक में दो लोग सवार थे और वाहन में भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई।

पुलिस ने ट्रक चालक इस्माइल खान और खलासी अय्यूब खान को गिरफ्तार कर लिया। ट्रक से पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब की 908 पेटी और बीयर की 360 पेटी बरामद की गई।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह शराब पंजाब से गुजरात ले जाई जा रही थी। इस मामले में पुलिस ने राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

भाषा पृथ्वी शफीक

शफीक


लेखक के बारे में