इलियासी ने संघ प्रमुख मोहन भागवत को ‘राष्ट्रपिता’ डर की वजह से बोला हैं : बर्क

इलियासी ने संघ प्रमुख मोहन भागवत को 'राष्ट्रपिता' डर की वजह से बोला हैं : बर्क

  •  
  • Publish Date - September 23, 2022 / 07:49 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

संभल (उप्र) 23 सितंबर (भाषा) समाजवादी पार्टी के स्‍थानीय सांसद डा शफीक उर रहमान बर्क ने शुक्रवार को कहा कि इमाम संघ के प्रमुख उमर अहमद इलियासी ने राष्ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत को डर की वजह से या खौफजदा होकर ‘राष्ट्रपिता’ बोला है ।

शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए बर्क ने कहा, ‘‘अखिल भारतीय इमाम संघ के प्रमुख उमर अहमद इलियासी द्वारा संघ प्रमुख मोहन भागवत को ‘राष्ट्रपिता’ नही बोलना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि उन्होंने डर की वजह से या खौफजदा होकर यह लफ्ज़ बोला है।

उन्होंने कहा, ‘‘वे (भागवत) भी एक इंसान है, एक संगठन के संचालक हैं, वो अपनी जगह हैं । उनकी इज्जत के लिए ऐसा शब्द इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, जो उनके लिए इस्तेमाल नहीं होता हो।”

गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने बृहस्पतिवार को दिल्‍ली की एक मस्जिद और मदरसे का दौरा किया था, और ऑल इडिया इमाम संगठन के प्रमुख के साथ चर्चा की। इमाम संगठन के प्रमुख ने दोनों की मुलाकात के बाद भागवत को ‘राष्ट्रपिता’ कहा था।

भाषा सं जफर रंजन

रंजन