कर्ज के मामले में जेल भेजे गए किसानों को मिली जमानत, दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

कर्ज के मामले में जेल भेजे गए किसानों को मिली जमानत, दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

  •  
  • Publish Date - May 16, 2019 / 02:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

रायपुर। कर्ज के मामले में जेल भेजे गए किसान तुलाराम मौर्य और सुखदास को जमानत मिल गई। प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश जेएम भगत ने अधिवक्ता डी वर्मा और वीरेन्द्र बहोते द्वारा की गई अर्जी पर सुनवाई करने के बाद जमानत के लिए मंजूरी दी है।

ये भी पढ़ें: Dewas Lok Sabha Elections 2019 : देवास सीट पर अब तक दो चुनाव, भाजपा-कांग्रेस 

बता दें कि, भारतीय स्टेट बैंक की कृषि विकास शाखा द्वारा चेक बाउंस के मामले में दायर किए गए परिवाद के आधार पर प्रथम श्रेणी मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी न्यायालय द्वारा भाटपाल निवासी तुलाराम मौर्य और बस्तर निवासी सुखदास को धारा 138 के तहत न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया था।

ये भी पढ़ें: Ratlam Lok Sabha Elections 2019 : क्या आरक्षित सीट रतलाम पर भाजपा कर पाएगी 

इस मामले के संज्ञान में आते ही कलेक्टर डॉ. अय्याज तम्बोली द्वारा अनुविभागीय दण्डाधिकारी के माध्यम से जांच के आदेश देने के साथ ही किसानों को राहत भी उपलब्ध कराया गया था।वहीं किसानों को जमानत की राहत मिलने के बाद अब जांच प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी और किसानों के साथ हुए धोखाधड़ी के मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।