कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ लोकसभा क्षेत्र में करीब 77.44 प्रतिशत मतदान हुआ

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ लोकसभा क्षेत्र में करीब 77.44 प्रतिशत मतदान हुआ

  •  
  • Publish Date - April 26, 2024 / 09:45 PM IST,
    Updated On - April 26, 2024 / 09:45 PM IST

मंगलूरु, 26 अप्रैल (भाषा) कर्नाटक की 14 लोकसभा सीट के साथ तटीय दक्षिण कन्नड़ संसदीय सीट पर शुक्रवार शाम छह बजे तक लगभग 77.44 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया।

दक्षिण कन्नड़ लोकसभा सीट के जिला निर्वाचन अधिकारी तथा उपायुक्त मुल्लई मुहिलान ने यहां ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि आज शाम छह बजे तक कुल 77.44 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया है। उनके अनुसार वैसे अभी भी दूर दराज के अनेक इलाकों के आंकड़ों को एकत्रित किया जाना शेष है, ऐसे में मतदान प्रतिशत बढ़ने की संभावना है।

मुहिलान ने बताया कि पूरे दक्षिण कन्नड़ लोकसभा क्षेत्र में कहीं से किसी गडबड़ी या हिंसा की बड़ी खबर नहीं है और लोगों ने सुबह से ही शांतिपूर्ण ढंग से अपने घरों से बड़ी संख्या निकल कर मतदान किया।

उन्होंने बताया कि दक्षिण कन्नड़ लोकसभा क्षेत्र में सभी 1876 मतदान केन्द्रों पर मतदान सुचारु रूप से संपन्न हुआ।

इस बीच कर्नाटक राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार मीणा ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि राज्य में 28 में से जिन 14 लोकसभा क्षेत्रों में आज मतदान हुआ, उनमें मतदान का समय शाम छह बजे समाप्त होने तक कुल मिलाकर 67.38 प्रतिशत मतदान हुआ है। हालांकि अभी अंतिम आंकड़े कई इलाकों से आने शेष हैं।

दक्षिण कन्नड़ लोकसभा क्षेत्र में आज कुल 1876 मतदान केन्द्रों पर 1818127 मतदाताओं में से 77.44 प्रतिशत ने वोट डाला।

भाषा, इन्दु

राजकुमार

राजकुमार