(तस्वीरों के साथ)
गुवाहाटी, सात मई (भाषा) असम की चार लोकसभा सीट पर मंगलवार को पूर्वाह्न 11 बजे तक 27.34 प्रतिशत मतदान हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि कोकराझार में सबसे अधिक 28.28 प्रतिशत मतदान हुआ। धुबरी में 27.77 प्रतिशत, बारपेटा में 27.19 प्रतिशत और गुवाहाटी में 26.25 प्रतिशत मतदान हुआ।
मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक जारी रहेगा।
असम में तीसरे तथा अंतिम चरण के मतदान में 47 उम्मीदवार मैदान में और 81,49,091 लोगों के पास मताधिकार है।
भाजपा ने इस चरण में सिर्फ गुवाहाटी सीट पर अपना उम्मीदवार खड़ा किया है जबकि उसकी गठबंधन सहयोगी अगप दो सीट धुबरी और बारपेटा तथा यूपीपीएल कोकराझार में चुनाव लड़ रही है।
कांग्रेस और वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल (वीपीआई) सभी चार सीट पर चुनाव लड़ रही हैं, जबकि बीपीएफ, तृणमूल कांग्रेस, भारतीय गण परिषद, एसयूसीआई (सी) और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) दो-दो सीट पर चुनाव लड़ रही हैं।
भाषा शुभम निहारिका
निहारिका