Modi Cabinet Ministers List 2024: मोदी कैबिनेट में एस जयंशकर को मिली बड़ी जिम्मेदारी, एक बार फिर संभालेंगे विदेश मंत्रालय की कमान…
Modi Cabinet Ministers List 2024: मोदी कैबिनेट में एस जयंशकर को मिली बड़ी जिम्मेदारी, एक बार फिर संभालेंगे विदेश मंत्रालय की कमान...
S.Jaishankar
Modi Cabinet Ministers List 2024: नई दिल्ली। शपथ ग्रहण के बाद अब प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मंत्रियों को विभागों को बंटवारा कर दिया है। कई मंत्रियों के विभागों को पहले की भांति रखा गया है। मोदी कैबिनेट में अमित शाह को फिर से गृह मंत्रालय तो राजनाथ सिंह को फिर से रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं मनोहर लाल खट्टर को मोदी कैबिनेट में अहम विभागों की जिम्मेदारी देते हुए उन्हें ऊर्जा मंत्री और शहरी विकास मंत्रालय दिया गया है। साथ ही निर्मला सीतारमण मोदी कैबिनेट में वित्त मंत्रालय संभालेंगी। बता दें कि ये दूसरी बार मौका होगा जब वो वित्त मंत्री के तौर पर मोदी सरकार में अपनी जिम्मेदारी संभालेंगी। वहीं एस जयशंकर को मोदी कैबिनेट में एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी देते हुए दोबारा विदेश मंत्रालय की कमान सौंपी गई है।
Modi Cabinet Ministers List 2024: बता दें कि इससे पहले देर शाम 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर मोदी कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में कई अहम मु्द्दों पर चर्चा की। पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में जेपी नड्डा, पीयूष गोयल, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, एस जयशंकर,ललन सिंह, जीतन राम मांझी, शिवराज सिंह चौहान, चिराग पासवान, गिरिराज सिंह समेत कई नेता शामिल हुए थे। मोदी केबिनेट की बैठक में पीएम आवास योजना के तहत शहरी, ग्रामीण इलाकों में 3 करोड़ घर बनाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा बैठक में सभी घरों में एलपीजी और बिजली कनेक्शन का निर्णय लिया गया।
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली केंद्रीय कैबिनेट के लिए विभागों की घोषणा की गई।
अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, डॉ. एस जयशंकर पीयूष गोयल और अश्विनी वैष्णव को उनके मंत्रालयों में बरकरार रखा गया। pic.twitter.com/ucacyEfTTX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2024
यहां देखें किस सांसद को कौन सा मंत्रालय सौंपा गया—
— ज्योतिरादित्य सिधिया टेलीकॉम मंत्रालय संभालेंगे।
— भूपेंद्र यादव को पर्यावरण मंत्री की कमान दी गई है।
— प्रह्लालाद जोशी को उपभोक्ता मंत्री बनाया गया है।
— मोदी सरकार में रवनीत बिट्टू अल्पसंख्यक राज्यमंत्री बनाए गए।
— सर्बानंद सोनोवाल को जहाजरानी मंत्रालय की कमान दी गई है।
— टीडीपी नेता राममोहन नायडू को नागरिक उड्डयन मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया है।
— बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया है।
— धर्मेंद्र प्रधान मोदी 3.0 में भी शिक्षा मंत्री बने रहेंगे।
— किरण रिजिजू को संसदीय कार्य मंत्री बनाया गया है।
— चिराग पासवान को खेल एवं युवा मंत्रालय की कमान सौंपी गई है।
— गजेंद्र शेखावत को कला पर्यटन और संस्कृति मंत्री बनाया गया है।इसके अलावा सुरेश गोपी को पर्यटन कला संस्कृति राज्य मंत्री बनाया गया है।
— पीयूष गोयल को वाणिज्य मंत्री बनाया गया है, जबकि श्रीपद नाईक को ऊर्जा राज्यमंत्री बनाया गया है।
— मोदी 3.0 में सीआर पाटिल को जल शक्ति मंत्रालय की कमान सौंपी गई है।
— शिवराज सिंह चौहान को दो मंत्रालय मिले हैं, उन्हें पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय की कमान सौंपी गई है। इसके अलावा उन्हें कृषि मंत्रालय भी सौंपा गया है।
— अश्विनी वैष्णव को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की कमान सौंपी गई है। वैष्णव मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में रेल मंत्री थे।
— हरियाणा से बीजेपी नेता और पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर को पावर मिनिस्टर बनाया गया है। वहीं, श्रीपद नायक एमओएस पावर होंगे।
— मनोहर लाल खट्टर को आवास एवं शहरी मामलों का प्रभार भी मिल सकता है, तोखन साहू राज्यमंत्री होंगे।
— विदेश मंत्रालय की कमान एक बार फिर से एस जयंशकर को दिया गया है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsAp

Facebook



