यमन में दोनों समूह 2,700 बंदियों रिहा करेंगे
यमन में दोनों समूह 2,700 बंदियों रिहा करेंगे
काहिरा, 23 दिसंबर (एपी) यमन की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सरकार और ईरान समर्थित हूती समूह के बीच युद्ध के दौरान हिरासत में लिए गए लगभग 2,700 बंदियों को रिहा करने के मकसद से एक समझौता हुआ हैं। सऊदी और हूती के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
सऊदी के राजदूत मोहम्मद अल-जाबिर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक बयान में कहा कि यह समझौता यमन के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत कार्यालय और अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस समिति की निगरानी में हस्ताक्षरित किया गया।
इस समझौते से सभी बंदियों को अपने परिवारों के पास लौटने में मदद मिलेगी।
कैदियों के मामलों की राष्ट्रीय समिति के प्रमुख अब्देलकादर अल-मुर्तदा और हूती प्रवक्ता मोहम्मद अब्दुसलाम के अनुसार, रिहा किए जाने वाले बंदियों में सऊदी और सूडानी नागरिक शामिल होंगे।
एपी यासिर नरेश
नरेश

Facebook



