भारत ने बांग्लादेश में निष्पक्ष चुनाव कराने की वकालत की

भारत ने बांग्लादेश में निष्पक्ष चुनाव कराने की वकालत की

भारत ने बांग्लादेश में निष्पक्ष चुनाव कराने की वकालत की
Modified Date: September 26, 2025 / 09:50 pm IST
Published Date: September 26, 2025 9:50 pm IST

नयी दिल्ली, 26 सितंबर (भाषा) भारत ने शुक्रवार को बांग्लादेश में ‘स्वतंत्र, निष्पक्ष और विश्वसनीय’ चुनाव कराने की अपील की। इसके साथ ही नयी दिल्ली ने वहां अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस द्वारा भारत के खिलाफ की गई टिप्पणियों को दरकिनार कर दिया।

बुधवार को न्यूयॉर्क में एक कार्यक्रम के दौरान यूनुस ने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को शरण देने के लिए परोक्ष रूप से भारत की आलोचना की थी।

यूनुस ने कहा था, ‘‘भारत हसीना को शरण दे रहा है, जिन्होंने बांग्लादेश में तमाम समस्याएं पैदा की हैं और इससे दोनों देशों के बीच काफी तनाव पैदा हो गया है।’’

 ⁠

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने अपनी साप्ताहिक ‘मीडिया ब्रीफिंग’ में यूनुस की टिप्पणियों पर सवालों का जवाब देने से इनकार कर दिया।

हालांकि, उन्होंने बांग्लादेश में समावेशी चुनाव कराने की भारत की अपील को दोहराया।

जायसवाल ने कहा, ‘‘हमने बार-बार अपनी यह अपेक्षा रेखांकित की है कि देश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, विश्वसनीय और समावेशी चुनाव होना चाहिए।’’

बांग्लादेश में संसदीय चुनाव फरवरी में होने निर्धारित हैं।

पिछले साल अगस्त में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच शेख हसीना के ढाका से भारत में शरण लेने के बाद से द्विपक्षीय संबंधों में तल्खी आई है।

भाषा सुमित शफीक

शफीक


लेखक के बारे में