वैश्विक रक्षा क्षेत्र में कुल खर्च का 60 प्रतिशत खर्च करते हैं ये पांच देश

वैश्विक रक्षा क्षेत्र में कुल खर्च का 60 प्रतिशत खर्च करते हैं ये पांच देश

  •  
  • Publish Date - May 3, 2018 / 02:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

नई दिल्ली। दुनिया भर में होने वाले हथियार खरीद सौदों पर नजर रखने वाली स्वीडन की प्रतिष्ठत स्टाॅकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टटयूट ने हालही में पेश की एक रिपोर्ट में भारत को रक्षा क्षेत्र में खर्च करने वाला दुनिया का 5वां सबसे बड़ा देश बताया है। एसआईपीआरआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले दो दशक से सैन्य खर्च लगातार बढ़ रहा है।

यह भी पढ़ें – इंसानियत हुई शर्मसार, नौकरानी की हत्या कर लाश के समीप इस दंपति ने किया सेक्स

रिपोर्ट में बताया गया है कि वैश्विक स्तर पर रक्षा खर्च 2017 में बढ़कर 1,739 अरब डाॅलर तक पहंुच गया है। इतना ही नहीं रिपोर्ट के अनुसार दुनिया भर में रक्षा क्षेत्र पर होने वाले कुल खर्च में इन पंाच देशों की हिस्सेदारी 60 प्रतिशत है। इन देशों में अमेरिका, चीन, साऊदी अरब, रूस और भारत शामिल है। रिपोर्ट में दावा किया गया कि चीन का सैन्य खर्च लगभग 228 अरब डाॅलर के आसपास है जो कि एशिया और ओशियाना क्षेत्र में कुल रक्षा खर्च का 48 प्रतिशत है। वहीं भरात ने भी 2016 की तुलना में 5.5 प्रतिशत अधिक राशि रक्षा क्षेत्र में खर्च की है। 

 

वेब डेस्क, IBC24