Publish Date - May 10, 2025 / 08:01 AM IST,
Updated On - May 10, 2025 / 08:03 AM IST
India Pakistan War Video | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ते सैन्य तनाव
उधमपुर में धमाकों की गूंज, वीडियो आया सामने,
भारत दे रहा करारा जवाब,
जम्मू-कश्मीर: India Pakistan War Video: भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ते सैन्य तनाव के बीच पंजाब के अमृतसर और जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में हालात बेहद संवेदनशील होते जा रहे हैं। सीमा पार से हो रही पाकिस्तान की नापाक हरकतों का भारतीय सेना लगातार मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
India Pakistan War Video: ताज़ा घटनाक्रम में जम्मू-कश्मीर के उधमपुर ज़िले के मिया बाग इलाके में तेज धमाकों की आवाजें सुनी गईं। स्थानीय लोगों के मुताबिक धमाके इतने ज़ोरदार थे कि कई किलोमीटर दूर तक उनकी गूंज सुनाई दी। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सुरक्षा एजेंसियां वीडियो की पुष्टि कर जांच में जुटी हैं।
#WATCH | जम्मू और कश्मीर | उधमपुर के डिब्बर इलाके से जोरदार विस्फोट के बाद धुआं उठता हुआ दिखाई दे रहा है। हवाई सायरन बजाए जा रहे हैं। pic.twitter.com/ubAbQ6RZhu
India Pakistan War Video: वहीं पंजाब के अमृतसर में भी अलर्ट जारी है। हाल ही में सीमा से सटे मुगलानी कोट गांव में एक खेत से पाकिस्तानी ड्रोन का मलबा बरामद हुआ था। यह घटना इस बात का प्रमाण है कि पाकिस्तान ड्रोन के माध्यम से भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था जिसे भारतीय सुरक्षा बलों ने विफल कर दिया।
"उधमपुर धमाका" किस क्षेत्र में हुआ और कितनी गंभीर थी घटना?
उधमपुर ज़िले के मिया बाग इलाके में तेज धमाकों की आवाजें सुनी गईं। धमाकों की गूंज कई किलोमीटर दूर तक महसूस की गई, हालांकि अब तक किसी हताहत की पुष्टि नहीं हुई है।
क्या "पाकिस्तानी ड्रोन अमृतसर" में देखा गया था?
हाँ, पंजाब के अमृतसर ज़िले के मुगलानी कोट गांव में एक खेत से पाकिस्तानी ड्रोन का मलबा बरामद हुआ, जिसे भारतीय सुरक्षा बलों ने मार गिराया था।
"भारत-पाकिस्तान सैन्य तनाव" का असर किन क्षेत्रों पर पड़ा है?
जम्मू-कश्मीर और पंजाब जैसे सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं।
"सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो" की क्या पुष्टि हुई है?
उधमपुर धमाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसकी जांच और सत्यापन सुरक्षा एजेंसियों द्वारा की जा रही है।
"भारत की प्रतिक्रिया" पाकिस्तान की इन हरकतों पर कैसी रही है?
भारत ने इन घटनाओं का करारा जवाब दिया है। सीमा पर लगातार निगरानी बढ़ा दी गई है और घुसपैठ की हर कोशिश को नाकाम किया जा रहा है।