भारत ने भारतीयों को धमकी मिलने का मुद्दा कनाडा के साथ उठाया

भारत ने भारतीयों को धमकी मिलने का मुद्दा कनाडा के साथ उठाया

  •  
  • Publish Date - February 25, 2021 / 07:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

नयी दिल्ली, 25 फरवरी (भाषा) केंद्र के नए कृषि कानूनों का समर्थन करने को लेकर कनाडा में भारतीय समुदाय के कुछ लोगों को धमकी मिलने के मुद्दे को भारत ने कनाडा के समक्ष उठाया है।

विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने इस मामले को ओटावा और नयी दिल्ली में कनाडा के अधिकारियों के समक्ष उठाया है। उसने कहा कि साथ ही भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने का भी अनुरोध किया गया है।

नए कृषि कानूनों के समर्थन में कनाडा में तिरंगा रैली निकाले जाने के बाद खालिस्तानी समूहों द्वारा भारतीय समुदाय के लोगों को धमकी दिए जाने संबंधी खबरों के बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा, ”हमें कनाडा में भारतीय समुदाय के कुछ लोगों को धमकी दिए जाने एवं भयभीत करने की खबरों का पता चला है। हमने इस मुद्दे को ओटावा और नयी दिल्ली में कनाडाई अधिकारियों के समक्ष उठाया है।”

उन्होंने कहा कि भारतीय नागरिकों को इस प्रकार के किसी भी मामले की सूचना कनाडा की स्थानीय पुलिस को देने की सलाह दी गई है।

भाषा शफीक अमित

अमित