भारत और थाइलैंड ने संबंधों के विस्तार पर बातचीत की

भारत और थाइलैंड ने संबंधों के विस्तार पर बातचीत की

  •  
  • Publish Date - February 28, 2024 / 12:48 AM IST,
    Updated On - February 28, 2024 / 12:48 AM IST

नयी दिल्ली, 27 फरवरी (भाषा) रक्षा और सुरक्षा, व्यापार और निवेश, कनेक्टिविटी, संस्कृति तथा लोगों से लोगों के बीच आदान-प्रदान के क्षेत्रों में भारत-थाइलैंड सहयोग को और बढ़ाने के तरीकों पर मंगलवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर और थाइलैंड के उनके समकक्ष पारनप्री बहिद्ध-नुकारा के बीच बातचीत हुई।

बहिद्ध-नुकारा थाइलैंड के उप प्रधानमंत्री भी हैं। वह 25 से 28 फरवरी तक भारत की यात्रा पर हैं।

जयशंकर और बहिद्ध-नुकारा के बीच बातचीत भारत-थाइलैंड के संयुक्त आयोग की 10वीं बैठक में हुई।

भाषा वैभव गोला

गोला