भारत में सोमवार से कोविड-19 टीके की एहतियाती खुराक लगाई जाएगी

भारत में सोमवार से कोविड-19 टीके की एहतियाती खुराक लगाई जाएगी

भारत में सोमवार से कोविड-19 टीके की एहतियाती खुराक लगाई जाएगी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 pm IST
Published Date: January 9, 2022 10:44 pm IST

नयी दिल्ली, नौ जनवरी (भाषा) भारत में सोमवार से स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चे के कर्मियों तथा 60 वर्ष के अधिक उम्र के अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को कोविड-19 टीका की एहतियाती खुराक लगाई जाएगी ताकि ओमीक्रोन स्वरूप के कारण कोरोना वायरस के प्रसार पर लगाम लगाई जा सके।

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में चुनावी ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को अग्रिम मोर्चे का कर्मी माना गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने रविवार को ट्वीट कर बताया कि एहतियाती खुराक के लिए एक करोड़ से अधिक अग्रिम मोर्चा के कर्मियों और वरिष्ठ नागरिकों को एसएमएस भेजकर स्मरण कराया गया है।

 ⁠

स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि एक अनुमान के मुताबिक 1.05 करोड़ स्वास्थ्यकर्मियों, 1.9 करोड़ अग्रिम मोर्चे के कर्मियों और 60 वर्ष से अधिक उम्र के अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 2.75 करोड़ लोगों को कार्यक्रम के अनुसार एहतियाती खुराक दी जाएगी।

भाषा नीरज नीरज दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में