भारत, ब्रिटेन ने वृहद साइबर सुरक्षा गठजोड़ लागू करने के कदमों पर चर्चा की

भारत, ब्रिटेन ने वृहद साइबर सुरक्षा गठजोड़ लागू करने के कदमों पर चर्चा की

  •  
  • Publish Date - April 12, 2022 / 07:19 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

नयी दिल्ली, 12 अप्रैल (भाषा) भारत और ब्रिटेन ने मंगलवार को वृहद साइबर सुरक्षा गठजोड़ को लागू करने की एक संयुक्त कार्य योजना एवं आगे के कदमों के बारे में अपनी प्रतिबद्धता की पुन: पुष्टि की । इस विषय पर पिछले वर्ष दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने सहमति व्यक्त की थी ।

भारत और ब्रिटेन की वार्षिक साइबर वार्ता लंदन में 11-12 अप्रैल को हुई । इस बैठक में भारतीय पक्ष का नेतृत्व विदेश मंत्रालय में साइबर राजनयिक प्रभाग के संयुक्त सचिव एम सायावी और ब्रिटिश शिष्टमंडल का नेतृत्व वहां के विदेश, राष्ट्रमंडल एवं विकास कार्यालय के साइबर निदेशक विल मिडलटन ने किया ।

विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, दोनों पक्षों ने व्यापक द्विपक्षीय सम्पर्को का स्वागत किया जिसमें साइबर प्रशासन, प्रतिरोधक व्यवस्था आदि शामिल है।

इसमें कहा गया है कि दोनों पक्षों ने वृहद साइबर सुरक्षा गठजोड़ को लागू करने की एक संयुक्त कार्य योजना एवं आगे के कदमों के बारे में अपनी प्रतिबद्धता की पुन: पुष्टि की जिस पर मई 2021 में दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने सहमति व्यक्त की थी ।

भाषा दीपक दीपक उमा

उमा