महिंद्रा की बिक्री मई में 17 प्रतिशत बढ़कर 71,682 इकाई पर

महिंद्रा की बिक्री मई में 17 प्रतिशत बढ़कर 71,682 इकाई पर

  •  
  • Publish Date - June 1, 2024 / 01:57 PM IST,
    Updated On - June 1, 2024 / 01:57 PM IST

नयी दिल्ली, एक जून (भाषा) महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) की वाहन बिक्री मई में सालाना आधार पर 17 प्रतिशत बढ़कर 71,682 इकाई रही है।

पिछले साल समान माह में कंपनी ने वितरकों को 61,415 वाहनों की आपूर्ति की थी।

मुंबई मुख्यालय वाली कंपनी एमएंडएम ने शनिवार को बयान में कहा कि घरेलू बाजार में यात्री वाहन खंड में उसकी बिक्री 31 प्रतिशत बढ़कर 43,218 इकाई रही, जो पिछले साल मई में 32,886 इकाई थी। कंपनी का वाहन निर्यात मई में दो प्रतिशत बढ़कर 2,671 इकाई रहा, जो पिछले साल इसी महीने में 2,616 इकाई था।

महिंद्रा के कृषि उपकरण खंड (एफईएस) में ट्रैक्टरों की बिक्री मई में नौ प्रतिशत बढ़कर 37,109 इकाई रही, जो मई, 2023 में 34,126 इकाई थी।

एमएंडएम के एफईएस खंड के अध्यक्ष हेमंत सिक्का ने कहा, “केरल और पूर्वोत्तर राज्यों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के समय पर आगमन और सामान्य से अधिक मानसून के पूर्वानुमान के कारण किसानों की भावनाओं में सुधार हुआ है।”

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय